विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

GT vs CSK: साई सुदर्शन ने सचिन का मेगा रिकॉर्ड तोड़ा, अब बन गए नंबर एक भारतीय, विराट भी नहीं कर सके ऐसा

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ जो सुपर सेंचुरी जड़ी, निश्चित रूप से उसकी गूंज दूर तक जाएगी

GT vs CSK: साई सुदर्शन ने सचिन का मेगा रिकॉर्ड तोड़ा, अब बन गए नंबर एक भारतीय, विराट भी नहीं कर सके ऐसा
Sai Sudharsan: अब चर्चा का विषय साई सुदर्शन हो चले हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अनुभवी तो अनुभवी (Virat Kohli), बल्कि युवा भारतीय बल्लेबाज जैसे अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन बल्ले से मानो आग लगाए हुए हैं. एक दिन पहले तक चर्चा अभिषेक शर्मा तक सिमटी हुई थी कि अब शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ (GT vs CSK) जड़े आतिशी शतक के बाद ड्राइविंग सीट पर साई सुदर्शन आ गए हैं. और दोनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन सचिन का मेगा रिकॉर्ड तोड़ना बताता है कि साई किस लीग के बल्लेबाज हैं क्योंकि यह वह कारनामा है, जो विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी नहीं कर सके. 

साई आगे, सचिन पीछे !

जब बात आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनने की आती है, तो इसमें सबसे ऊपर नाम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके शॉन मार्श का है, जिन्होंने साल 2011 में सिर्फ 21 ही पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था, लेकिन जब भारतीयों की बात आती है, तो वीरवार से पहले तक इस पर सचिन तेंदुलकर का नाम लिखा था, जिन्होंने साल 2010 में 25 पारियों में कारनामा कर दिखाया था, लेकिन चेन्नई के खिलाफ सुपर सेंचुरी के बाद अब साई सुदर्शन ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. 

यह रिकॉर्ड नहीं आसां...!

निश्चित तौर पर अब किसी युवा भारतीय बल्लेबाज के लिए साई सुदर्शन के कारनामे को पीछे छोड़ना बहुत ही ज्यादा टेढ़ी खीर साबित होगा. साई ने आईपीएल में यह आंकड़ा सिर्फ 25 ही पारियों में हासिल कर लिया. निश्चित तौर पर सेशन दर सेशन साई की प्रगति बहुत ही प्रशंसनीय रही है.

कदम दर कदम आगे बढ़े साई

साल 2022 में साई ने अपने पहले ही सीजन में 5 मैचों में 36.25 के औसत से 145 रन बनाए, तो पिछले साल 52.71 के औसत से यह आंकड़ा 362 रन पहुंच गया. और अभी सीजन के दो मैच खेले जाने बाकी हैं, लेकिन 12 मैचों के बाद साई ने 47.90 के औसत को अपने स्कोर को 527 तक पहुंचा दिया है. और अब जबकि दो मैच बचे हैं, तो वह आंकड़े को छह सौ या इससे ज्यादा भी ले जा सकते हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: