Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण में शुक्रवार को टूर्नामेंट के उदघाटक और इकलौते मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. जीत के लिए 179 रनों का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा (25) और शुभमन गिल (63 रन, 36 गेंद, 6 चौकेस 3 छक्के) ने 3.5 ओवरों में 37 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, जब इंपैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन (22) और हार्दिक पांड्या (8) सस्ते में आउट हुए, तो गुजरात डगमगाता हुआ दिखायी पड़ा, लेकिन एक छोर पर गिल प्रहार लगाते रहे. एक समय गुजरात को जीतने के लिए आखिरी 4 ओवरों में 24 रन बनाने थे. और दीपक चाहर ने पारी के 17वें ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए, तो जरूरी स्कोर 18 गेंदों पर 30 रन रह गया. चेन्नई की उम्मीद तब भी बनी रहीं, जब 18वें ओवर में युवा हंगारगेकर ने सात रन देकर विजय शंकर को चलता कर दिया. गुजरात को आखिरी 12 गेंदों पर जब 23 रन की दरकार थी, तो चाहर के फेंके पारी के 19वें ओवर में राशिद खान ने छक्का और चौका जड़ते हुए 15 रन लेकर सारा अंतर पूरा कर दिया. इसके बाद आखिरी ओवर में 8 रन औपचारिकता भर बचे थे. और इसे राहुल तेवतिया ने चार गेंद और पांच विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. कुल मिलाकर गायकवाड़ की पारी पर गिल का अंदाज भारी पड़ा. और चेन्नई एक अच्छा स्कोर रहते हुए भी इसका बचाव नहीं कर सका.
पहली पाली में न्यौता पाने के बाद चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जब डेवोन कॉनवे (1) को शमी ने जल्द ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से दूसरे ओवर ऋतुराज गायकवाड़ ( 92 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) ने एक छोर पर गुजरात के बॉलरों का बुरी तरह से बैंड बजा दिया. टाइटंस के बॉलर त्राहिमाम..त्राहिमाम कर उठे. बीच-बीच में चेन्नई के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते जरूर रहे, लेकिन गायकवाड़ के प्रहारों ने चेन्नई की आग को बुझने नहीं दिया. ऋतुराज के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर मोईन अली (23) रन रहा. वहीं, शिवम दुबे ( 19) और एमएस धोनी (नाबाद 14) ने भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया. इससे चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 178 का मजबूत स्कोर छूने में सफल रहे. शमी, राशिद और अल्जारी ने दो-दो विकेट लिए, तो 1 विकेट लिटिल को मिला.
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमोें की वास्तविक इलेवन इस प्रकार है:
चेन्नई: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. डेवोन कॉनवे 4. बेन स्टोक्स 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. शिवम दुबे 8. मिशेल सैंटनर 10. दीपक चाहर 11. राजवर्द्धन हंगारेकर
गुजरात: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 4. केन विलियमसन 5. यश दयाल 6. हार्दिक पांड्या 7. राहुल तेवतिया 8. विजय शंकर 9. जोशुआ लिटिल 10. अल्जारी जोसेफ 11. मोहम्मद शमी
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 1st Match - Live Cricket Score, Commentary
19.2: चेन्नई को 5 विकेट से हराकर गुजरात ने शुरू किया अभियान. दूसरी गेंद वाइड फेंकी, तो एक रन घट गया था..इसके बाद फिर से तुषार देशपांडे को सीधा चौका जड़कर तेवतिया ने गुजरात को 5 विकेट से जीत दिला दी. और गत चैंपियन गुजरात ने इस सीजन में जीत के साथ शुरू किया अपना अभियान
19.1: मिडऑफ के ऊपर से छक्का ....अब गुजरात को चाहिए 5 गेंदों पर 1 रन
बॉलिंग कर रहे हैं चेन्नई के इंपैक्ट प्लेयर..तुषार देशपांडे
राशिद ने मैच बनाया, गुजरात को 6 गेंदोंं पर जीत के लिए चाहिए 8 रन
18.5: छक्के के बाद राशिद का जगह बनाकर शॉर्ट-थर्डमैन के ऊपर से चौका...रन कम होते हुए...
18.4: चाहर की स्लोअर...और राशिद खान ने जड़ दिया छक्का...
18.2: चाहर आए राउंड द विकेट...राहुल तेवतिया के पैर से लगकर धोनी के बराबर से निकल गया चौका....गुजरात के लिए रन आने चाहिए..कैसे भी आएं
विजय शंकर हुए 27 रन बनाकर आउट, गुजरात को लगा पांचवां झटका..टाइटंस को 12 गेंदों पर 23 की दरकार
17.4: जरूरत पर विजय शंकर का बेहतरीन शॉट..युवा हंगारगेकर को लांग-ऑन के ऊपर से टांग दिया...छक्का
16.4: सिर्फ 4 ही रन दिए चाहर ने..ऐसे समय जब गुजरात को 24 पर 34 बनाने थे..अब टाइटंस को बनाने हैं 18 गेंदों पर 30 रन..
गुजरात को बनाने हैं 24 गेंदों पर 34 रन.....दीपक चाहर आए हैं 17वां ओवर लेकर...
गुजरात को बनाने हैं 24 गेंदों पर 34 रन.....दीपक चाहर आए हैं 17वां ओवर लेकर...
14.6: शुभमन गिल 63 रन बनाकर लौटे, गुजरात का चौथा विकेट गिर गया. इससे पहली गेंद पर तुषार देशपांडे पर छक्का जड़ा था गिल ने..अगली गेंद पर फिर खेलने गए और गायकवाड़ के हाथों लपके गए डीप मिडविकेट पर..63 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के
पारी का 15वां ओवर लेकर आए हैं चेन्नई के इंपैक्ट प्लेयर..तुषार देशपांडे..
13.6: हंगारगेकर की फिर गलती..शॉर्टपिच...पुल कर दिया गिल ने फाइनल लेग से ...चौका
13.2: हंगारगेकर की छोटी गेंद....पुल कर दिया विजय शंकर ने फाइनल लेग से ...चौका
12.1: जडेजा ने दिलायी चेन्नई को बड़ी सफलता, हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट. ऑफ स्टंप की गेंद को स्लॉग स्वीप खेलने गए पांड्या...कोई मिलन नहीं हुआ बल्ले से गेंद का..खिंची हुई गेंद..बल्ला पहले चला..गेंद थोड़ा देर से आयी..स्टंप बिखेर गयी..बनाए 8 रन
11.2: शुभमन गिल ने 30 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, स्वीपर कवर पर एक रन लेकर गिल ने जड़ दिया 30 गेंदों पर अर्द्धशतक
10.5: पहले गिल ने जडेजा को स्वीप कर चौका जड़ा...तो अगली गेंद पर इन-साइड-आउट मिडऑफ के ऊपर से छक्का....गुजरात 106/2
गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया, साई सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट, राजवर्द्धन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, बनाए 22 रन. हंगारगेकर को दूसरा विकेट
7.6: सैंटनर ने इस ओवर में 11 रन दिए..गुजरात के बल्लेबाज स्कोर को आगे बढ़ाते हुए तेजी से..
6.6: सिर्फ सात ही रन दिए जडेजा ने...यहां से जोर लगाना शुरू करना होगा गुजरात के बल्लेबाजों को..अगला ओवर सैंटनर कर रहे हैं
सातवां ओवर लेकर रवींद्र जडेजा आए हैं.....बैटिंग में कुछ नहीं कर सके थे..गेंदबाजी में क्या कर पाएंगे, देखते हैं ?
6.6: यही गिल की ताहत है...काफी ऊपर गेंद हो..जगह कम हो,,तब भी कट शॉट खेलते हैं..सैंटनर को चौका जड़ दिया प्वाइंट से...ओवर में आए 9 रन..गुजरात 65/1
4.6: एक छ्क्का खाया..एक चौका..और इस ओवर में तुषार देशपांडे ने 15 रन दिए..
गुजरात का पहला विकेट गिर गया, साहा 25 रन बनाकर आउट, युवा पेसर हंगारगेकर को मिला विकेट...साहा 25 रन बनाकर आउट..
पारी का चौथा ओवर लेकर आए हैं राजवर्द्धन हंगारगेकर...देखने में ठीक लगते हैं..जोर लगाकर बॉलिंग करते हैं...क्या करते हैं, यह देखने वाली बात होगी..
1.1: तुषाक देशपांडे की गेंद पर पुल करने की कोशिश...जाना था जापान, गेंद पहुंच गयी चीन...बल्ले का ऊपर किनारा और कीपर की दायीं तरफ से छक्का...
0.6: पहले ओवर में चाहर ने 3 ही रन दिए..गेंद सीम भी होती दिखायी दी..थोड़ा वजन बढ़ गया है चाहर का...और इसका असर दिखा पहले ओवर की गेंदबाजी पर
गुजरात ने शुरू किया 179 रनों का पीछा, साहा और गिल क्रीज पर. दोनों ही तेज-तर्रार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं....देखते हैं कि क्या होता है..दीपक चाहर पहला ओवर फेंकेंगे
19.6: चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए रखा 179 का लक्ष्य. लिटिल के आखिरी ओवर में धोनी ने एक छक्का और चौका जड़ा..ओवर में 13 रन आए..चेन्नई 178/7...ब्रेक के बाद मिलते हैं...
19.3: धीमी गति की गेंद..और डीप मिडविकेट के ऊपर से धोनी ने लिटिल को छक्का जड़ दिया...दर्शकों में जोश उफान पर...
पारी का आखिरी ओवर लेफ्टी जोशुआ लिटिल फेंक रहे हैं..सामने हैं धोनी..
16.2: शिवम दुबे हुए 19 रन बनाकर आउट, चेन्नई का सातवां विकेट गिरा, शमी की गेंद को पुल करने की कोशिश...लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर गेंद डीप स्कवायर लेग की तरफ गयी..राशिद खान ने आगे की ओर चलते हुए आसान कैच लपक लिया..बनाए 19 रन
17.4: अल्जारी जोसेफ ने दिए 4 गेंदों में दो झटके, जडेजा 1 ही रन बना सके. फ्लिक किया जडेजा ने..सीधे गेंद डीप मिडविकेट पर खडे़ विजय शंकर के हाथों में...1 रन बनाया
17.1: ऋतुराज शतक से चूके, चेन्नई का पांचवां विकेट गिर गया. फुलटॉस पर गायकवाड़ लांग-ऑन पर लपके गए...रिव्यू लिया क्योंकि गेंद वेस्ट हाइट से ऊपर लग रही थी, लेकिन फायदा नहीं हुआ...90 रन, 50, 4 चौके, 9 छक्के
16.6: छक्का आया..तो ओवर में 11 रन भी आ गए राशिद के..चेन्नई 151/4
16.1: राशिद खान आए बदलाव के तौर पर...कोई असर नहीं गायकवाड़ पर..टांग दिया लांग-ऑन के ऊपर से ...बेहतरीन छक्का
16.1: राशिद खान आए बदलाव के तौर पर...कोई असर नहीं गायकवाड़ पर..टांग दिया लांग-ऑन के ऊपर से ...बेहतरीन छक्का
15.6: जोसेफ ने फेंके 16वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए...स्लॉग ओवर शुरू हो गए हैं..अच्छा ओवर कहा जा सकता है
12.5: रायुडु 12 रन बनाकर आउट, चेन्नई का चौथा विकेट गिरा. लिटिल की गेंद को कदमदाल के साथ उड़ाने की कोशिश..बोल्ड हो गए रायुडु...बनाए 12 रन
12.3: गायकवाड़ के बेहतरीन शॉट और दिख रहे छक्के को शानदार कोशिश से चौके में बदल दिया विलियमसन ने...लेकिन चोटिल हो गए हैं केन...कितनी गंभीर है..यह बाद में पता चलेगा..घुटना चोटिल हो गया..
11.3: स्लोअर फेंकी दयाल ने....गायकवाड़ को तो फुटबॉल दिख रही है गेंद इस स्तर पर....सामने टांग दिया ...छक्का...
पारी का 12वां ओवर लेकर आए हैं लेफ्टी युवा पेसर..यश दयाल...घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलते हैं..पिछले सीजन में खासा प्रभावित किया था..
10.6: ओवर की आखिरी गेंद..इन्होंने भी पटका..लेग स्टंप से बाहर फेंकी..गायकवाड़ ने मिडविकेट के ऊपर से टांग दिया...छक्का...चेन्नई 100/3
पारी के 10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई का स्कोर है 3 विकेट पर 93 रन...
8.6: आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया गायकवाड़ ने...जोसेफ के पहले ही ओवर में 18 रन.....बारिश हो रही है छक्कों की...अरिजीत के बाद यह परफॉरमेंस दिल लूट रहा है
8.4: जोसेफ ने कंधा मारा....गेंद लेग साइड पर..और जम चुके गायकवाड़ ने फाइन लेग पर छक्का जड़कर अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया..23 गेंदों पर...3 चौकों और 5 छक्कों से...क्या बात...क्या बात..!!
आठवां ओवर लेकर आए अल्जारी जोसेफ...पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया गायकवाड़ ने...क्या बैटिंग कर रहे हैं...
आठवां ओवर लेकर आए अल्जारी जोसेफ...पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया गायकवाड़ ने...क्या बैटिंग कर रहे हैं...
7.4: बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर हुए आउट, चेन्नई को लगा तीसरा झटका. राशिद की गेंद नीची रह गयी..अंदर की तरफ भी आयी..बेन स्टोक्स ने बैकफुट से शॉट खेलने की कोशिश की..गेंद किनारा लेकर विकेटकीपर साहा के हाथों में....7 रन ही बना सके स्टोक्स
6.6: गायकवाड़ ने रेल बना दी..दो बेहतरीन छक्के..और ओवर में हार्दिक ने दे डाले 13 रन..
6.3: हार्दिक की इस गेंद को थोड़ा जगह बनाकर गायकवाड़ ने टांग दिया है मिडऑफ के ऊपर से...छक्का..काफी गहमागहमी..शायद ड्रोन कैमर से टकरा गया था शॉट.....लेकिन छक्का...और फिर अगली गेंद पर भी छक्का..
पावर-प्ले खत्म..मतलब शुरुआती छह ओवर...चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन...हार्दिक फिर से सातवां ओवर लेकर
5.5: राशिद ने दिलाया गुजरात को दूसरा विकेट, मोईन अली 23 रन बनाकर आउट. खंखार होते जा रहे थे मोईन..पिछली ही गेंद पर चौका जड़ा था कदमों का इस्तेमाल करके..इस बार खड़े-खड़े जगह बनाकर सर्किल के ऊपर से कोशिश की...बल्ले का किनारा और साहा के हाथ में...23 रन बनाकर आउट..
4.6: मोईन अली से दो चौके और एक छक्का खा गए...ओवर में दिए 17...चेन्नई 5 ओवर बाद 1/46
4,4: इस बार शमी को सर्किल के ऊपर से भेज दिया है अली ने...बेहतरीन छक्का...काफी हद तक फ्लैट....क्या बात है..!
4.3: सिर्फ गेंद को पुश भर कर दिया अली ने.....और एक्स्ट्रा कवर के बराबर से चीरती चली गयी...चौका
3.6: आईपीएल करियर का पहला ओवर जोशुआ लिटिल का...खा गए 15 रन..
3.1: आयरलैंड के पेसर लिटिल को पता चल गया होगा कि दुनिया कितनी मुश्किल होने जा रही आपीएल की..बदलाव के तौर पर आए...पहली ही गेंद पर पुल करके फाइन लेग पर छक्का जड़ दिया गयाकवाड़ ने
2.2: शमी ने दिलायी गुजरात को पहली सफलता, कॉनवे 1 ही रन बना सके. शमी की यह राउंड द विकेट गेंद तेजी से अंदर आयी..कॉनवे की ड्राइव की कोशिश....गेंद ज्यादा तेज निकली..बोल्ड हो गए...1 रन
कप्तान दूसरा ओवर लेकर खुद आए हैं...पिछले साल जैसी ही रणनीति दिख रही है.....
0.1: शमी अच्छी कलाकारी करते दिख रहे हैं....पहले ओवर में दिए सिर्फ 2 रन..गेंद रुक कर आ रही है..पड़कर थोड़ी तेज भी निकल रही..सीम भी हो रही...
पहला ओवनर शमी कर रहे हैं गुजरात की तरफ से...चेन्नई की पारी की शुरुआत कर रहे हैं कॉनवे और गायकवाड़....पिच पर गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है..मतलब फिलहाल तो धुआंधार जोखिम भरा होगा..देखते हैं...?
चेन्नई ने शुरू की पहले बल्लेबाजी, गायकवाड़ और कॉनवे क्रीज पर
1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. डेवोन कॉनवे 4. बेन स्टोक्स 4. मोईन अली 5. अंबाती रायुडु 6. रवींद्र जडेजा 7. शिवम दुबे 8. मिशेल सैंटनर 10. दीपक चाहर 11. राजवर्द्धन हंगारेकर
उदघाटक मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने परफॉरमेंस से लूट लिया
The magic of apna bana le Piya is something else. Truly blessed to have Arijit Singh in my era @arijitsingh #IPL2023OpeningCeremonypic.twitter.com/QphrjyWFBU
- Yashvi. (@BreatheKohli) March 31, 2023
आप क्रेज देखें..क्रेज...!
#IPL2023OpeningCeremony #GTvCSK
- (@superking1815) March 31, 2023
The craze for IPL is unmatchable.dream for tinpot PSLpic.twitter.com/Wv13UM3JoA