विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2019

नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा था पूर्व रणजी क्रिकेटर, पिच पर गिरकर हुई मौत

घोडगे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं थी. घोडगे ने गोवा के लिए दो रणजी मैच खेले हैं और 1990 के दशक में कई एक दिवसीय मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है

नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा था पूर्व रणजी क्रिकेटर, पिच पर गिरकर हुई मौत
पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (फाइल फोटो)
  • लोकल टूर्नामेंट के दौरान हुआ हादसा
  • पिच पर गश खाकर गिर पड़ा था क्रिकेटर
  • घोडगे 1999-2000 रणजी ट्रीम का हिस्सा थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मडगांव:

गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (47) की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गयी. मडगांव क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसके एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया, ‘‘जब वह गश खाकर गिरा, तब वह नान-स्ट्राइकर छोर पर था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया.'' यह घटना राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर करीब ढाई बजे के करीब हुई. क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित किया गया.

आईसीसी ने अंबाती रायुडु के एक्शन को बताया संदिग्ध, लेकिन विराट कोहली के लिए राहत की बात

भाम्ब्रे ने कहा कि घोडगे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं थी. घोडगे ने गोवा के लिए दो रणजी मैच खेले हैं और 1990 के दशक में कई एक दिवसीय मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा, 'वह लगभग हर रोज क्रिकेट खेलते थे. आज जो कुछ भी हुआ है उससे हम पूरी तरह से हैरान हैं.'

Video: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com