विज्ञापन

Virender Sehwag vs Glenn Maxwell: "मैंने बनाया व्हाट्सऐप ग्रुप और मुझे ही"...,मैक्सवेल ने सहवाग पर लगाया सनसनीखेज आरोप, मचा बवाल

Glenn Maxwell opens up on his fallout with Virender Sehwag During IPL, आईपीएल के दौरान मैक्सवेल को लेकर सहवाग ने भी कई बातें की थी जिसने दोनों के रिश्ते को खराब कर दिया था. 

Virender Sehwag vs Glenn Maxwell: "मैंने बनाया व्हाट्सऐप ग्रुप और मुझे ही"...,मैक्सवेल ने सहवाग पर लगाया सनसनीखेज आरोप, मचा बवाल
Glenn Maxwell opens up on his fallout with Virender Sehwag During IPL

Glenn Maxwell on Virender Sehwag: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक बड़ा खुलासा करके विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. मैक्सवेल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है जिसने बवाल मचा दिया है. दरअसल, मैक्सवेल ने अपनी किताब ‘द शोमैन'  में सहवाग को लेकर जिक्र किया है. मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स के साथ बिताए अपने समय को लेकर किताब में बात की है और सीधे तौर पर लिखा है कि सहवाग कैसे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अकेले चलाते थे, और दादागिरी करते थे, जिससे उनका परफॉर्मेंस भी खराब हुआ था. मैक्सवेल ने अपनी किताब में सीधे तौर लिखा है कि सहवाग के व्यवहार ने उन्हें इतना निराश किया कि उन्होंने फिर कभी भी भारतीय क्रिकेटर से बात नहीं की.

अपनी किताब में जिक्र करते हुए मैक्सवेल ने लिखा है, ' साल 2017 में, हमारे कोच, जे अरुणकुमार अपने पहले सीज़न के लिए आ रहे थे, और उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि वे सिर्फ़ नाम के कोच हैं, और मेंटर सहवाग ही सब कुछ संभाल रहे हैं. पर्दे के पीछे की उलझन को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि, निजी तौर पर, मेरे पास कोच और खिलाड़ी आए और पूछा कि आख़िर क्या चल रहा है, और मुझे उन्हें सीधा जवाब देना मुश्किल था."

मैक्सवेल ने आगे लिखा है. "जब चयन की बात आई, तो मैंने सोचा कि कोचों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में लाना एक अच्छा विचार हो सकता है ताकि हम अपने फ़ैसले ले सकें. सभी ने इस पर सहमति जताई और सहवाग को छोड़कर अपनी टीमें साझा कीं. प्रक्रिया के अंत में, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वे शुरुआती XI चुनेंगे, कहानी खत्म. हम अब तक मैदान पर और मैदान के बाहर हार रहे थे, सहवाग ने एक से ज़्यादा मौकों पर ऐसे फ़ैसले लिए जो ज़रूरी नहीं थे. उन्होंने मुझे ही व्हाट्सऐप ग्रुप से बाबर कर दिया था."

बता दें कि मैक्सवेल ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलकर अपना IPL डेब्यू किया था.इसके बाद मैक्सवेल  साल 2014 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे और 2017 तक टीम का हिस्सा रहे थे. पंजाब किंग्स की ओऱ से खेलते हुए मैक्सवेल कभी भी कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए थे. आईपीएल के दौरान मैक्सवेल को लेकर सहवाग ने भी कई बातें की थी जिसने दोनों के रिश्ते को खराब कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
BGT 2024/25: टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा का विकल्प, आंकड़े देख रह जाएंगे भौचक्के
Virender Sehwag vs Glenn Maxwell: "मैंने बनाया व्हाट्सऐप ग्रुप और मुझे ही"...,मैक्सवेल ने सहवाग पर लगाया सनसनीखेज आरोप, मचा बवाल
India vs New Zealand 2nd Test Herschelle Gibbs react on Indian team Big question raised about coaches
Next Article
IND vs NZ: "उनके कोच वहां क्या..", भारतीय टीम की हालत देख साउथ अफ्रीकी पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स के रिएक्शन ने मचाई खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com