विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

चोट के कारण मैक्सवेल के सिडनी वनडे में खेलने पर संदेह

चोट के कारण मैक्सवेल के सिडनी वनडे में खेलने पर संदेह
ग्लेन मैक्सवेल (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ मध्यक्रम बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में शायद न खेल पाएं। भारत के खिलाफ कैनबरा में 20 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलने के दौरान ईशांत शर्मा की गेंद पर मैक्सवेल के घुटने में चोट लगी और अभी तक उन्हें दर्द सता रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के दौरान कैनबरा में उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन दर्द इतना ज्यादा था कि वो मैदान के बाहर चले गए औ शॉन मार्श को उनकी जगह फील्डिंग करनी पड़ी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक अगले 48 घंटों में उनकी चोट के बारे में फीज़ियो सही जांच करके फैसला ले लेंगे।

माना जा रहा है कि अभी भी उन्हें घुटने के आस पास थोड़ा दर्द है और सीरीज पहले ही जीत चुकी कंगारू टीम उन्हें आखिरी मैच में आराम दे सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच सिडनी में शनिवार को खेला जाना है और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त सीरीज में 4-0 से आगे है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्लेन मैक्सवेल, सिडनी वनडे, कैनबरा वनडे, India Vs Australia, Glenn Maxwell, Sydney ODI, Canberra ODI, INDvsAUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com