विज्ञापन

Rohit Sharma: "अगर रोहित को कप्तानी से हटाना चाहते हैं, तो...", भारतीय कप्तान पर बुरी तरह भड़का सोशल मीडिया

Ind vs Nz 1st Test: मेहमान कीवी टीम के खिलाफ पहले दिन जो हाल भारतीय बल्लेबाजी का देखने को मिला, उसे देखकर फैंस ने माथा पीट लिया

Rohit Sharma: "अगर रोहित को कप्तानी से हटाना चाहते हैं, तो...", भारतीय कप्तान पर बुरी तरह भड़का सोशल मीडिया
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे
नई दिल्ली:

India vs New Zealand, 1st Test: मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस जीतने के बाद वह हुआ, जो किसी ने शायद ही सोचा हो. बांग्लादेश को उसी के घर में मात देने वाली टीम रोहित को कीवी पेसरों ने भारतीय पिचों पर ही ऐसे दांत खट्टे कर दिए, जिस पर सहजा किसी को भरोसा नहीं हुआ. और टीम का बोरिया बिस्तर 46 रन पर सिमट गया, तो जाहिर है कि फैंस की नाराजगी तो बनती ही थी. इन तमाम प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी "तलवारें" बाहर निकाल लीं और इनके निशाने पर रहे कप्तान रोहित शर्मा. ये फैंस रोहित के टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने के फैसले पर सवाल उठा ही रहे थे कि छोड़े दो कैचों ने इसमें पेट्रोल डालने का काम किया.

विराट के चाहने वाले इस तरह की बातें तो करते ही रहेंगे. यह भी एक अजीब सी बात है. बहरहाल, फैंस तो फैंस हैं

इन भाई साहब को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. फैसला तो सही था, लेकिन सही साबित भी करना पड़ता है

देखिए, रोहित के आलोचकों को यह भी एक शिकायत है. देखिए आप कि चाहने वाले कहां-कहां तक सोचते हैं

पांच लड्डू...समझ रहे हैं न आप !!

लो जी रोहित के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. यह सोशल मीडिया का नया स्टाइल है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: