विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

जॉर्ज बेली होंगे आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

चंडीगढ़:

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान जॉर्ज बेली सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल नीलामी में 3.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बेली ने अपनी नियुक्ति पर कहा, मैं इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उम्मीद है कि मैं फ्रेंचाइजी और उसके प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। मैं टीम के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। टीम के कोच संजय बांगड़ ने कहा, बेली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रूप में अपनी क्षमता साबित कर दी है। फ्रेंचाइजी में वह पसंदीदा नाम थे और हमें उम्मीद है कि उनका अनुभव इस सत्र में टीम को सफलता दिलाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉर्ज बेली, किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल 7, George Bailey, Kings XI Punjab