पार्थिव पटेल ने पहली पारी में 90 रन की पारी खेली थी और टीम को बढ़त दिला दी थी (फाइल फोटो)
वड़ोदरा:
गुजरात क्रिकेट संघ ने गुजरात रणजी टीम के लिये तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है जिसने पहली बार यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट जीता है. पार्थिव पटेल की अगुवाई में गुजरात ने इंदौर में खेले गये फाइनल में शनिवार को 41 बार के चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराया था. जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने कहा ‘यह इनामी राशि बीसीसीआई से मिलने वाली दो करोड़ रूपये की धनराशि के अतिरिक्त होगी.’ जीसीए के अध्यक्ष अमित शाह जो भाजपा के भी अध्यक्ष हैं ने भी गुजरात टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है.
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कप्तान पार्थिव पटेल के शानदार शतक की मदद से गुजरात ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी जीतने वाली 17वीं टीम भी बन गई. गुजरात ने जीत के लिए रखे गए 312 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
गुजरात ने रणजी फाइनल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले 1937-38 में हैदराबाद और नवानगर के बीच खेले गए फाइनल में हैदराबाद ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कप्तान पार्थिव पटेल के शानदार शतक की मदद से गुजरात ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी जीतने वाली 17वीं टीम भी बन गई. गुजरात ने जीत के लिए रखे गए 312 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
गुजरात ने रणजी फाइनल में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले 1937-38 में हैदराबाद और नवानगर के बीच खेले गए फाइनल में हैदराबाद ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात क्रिकेट संघ, गुजरात रणजी टीम, रणजी ट्रॉफी, पार्थिव पटेल, Gujarat Cricket Association, Gujarat Ranji Team, Ranji Trophy, Parthiv Patel