भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अध्यक्षता में मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पर हुई राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक में टीम का चयन किया गया।
गौतम गंभीर जहां टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए सुरेश रैना को टीम की कमान सौंपी गई है।
भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण की समाप्ति के बाद जून के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इसके बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, ईश्वर पांडेय, इशांत शर्मा, स्टूअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, रिद्धिमान साहा, पंकज सिंह।
बांग्लादेश दौरे के लिए एकदिवसीय टीम : सुरेश रैना (कप्तान), रोबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रिद्धिमान साहा, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, स्टूअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं