यह ख़बर 17 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गैरी बैलेंस ने रूट के प्रदर्शन की तारीफ की

अर्धशतक पूरा करने के बाद जो रूट

लंदन:

इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एक और शतक पूरा नहीं कर पाने का मलाल है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के साथी जो रूट के प्रदर्शन की तारीफों के पुल बांधे। बैलेंस दूसरे दिन 64 रन बनाकर आउट हो गए।

उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, मुझे क्रीज पर अच्छा महसूस हो रहा था और मैं बहुत निराश हूं कि मैं शतक नहीं जड़ सका। उन्होंने कहा, मैं अपने आउट होने के तरीके से निराश था और मुझे लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। लेकिन मुझे लगता है कि वह गेंद थोड़ी ज्यादा ही उछाल ले रही थी और मुझे उसे खेलना नहीं चाहिए था।

बैलेंस ने कहा, भारतीय गेंदबाज शायद थोड़े निराश होंगे। वे पिच पर सारे दिन भागते रहे, जो सपाट हो रही है। वे जिस तरह से पूरे दिन दौड़ते रहे, इसका श्रेय उन्हें जाता है, विशेषकर तेज गेंदबाजों को। उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में हिट किया, लेकिन रूट जिस तरह खेला और उसने उनकी गेंदबाजी का जो जवाब दिया, वह बेहतर था। वह आराम से खेल रहा था, क्योंकि भारतीय गेंदबाज थक गए थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com