विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2012

दादी के निधन पर दिल्ली लौटे गंभीर

अहमदाबाद: भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी दादी के निधन के बाद इंग्लैंड और भारत के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले रविवार को दिल्ली लौट गए।

गंभीर के जाने की पुष्टि करते हुए मीडिया मैनेजर विनोद देशपांडे ने प्रेट्र से कहा कि यह सलामी बल्लेबाज अपनी दादी के निधन की खबर मिलने के बाद आज सुबह दिल्ली रवाना हो गया।

देशपांडे ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह वापस कब आएगा। यह संभवत: इस बात पर निर्भर करेगा कि आज मैच में क्या होता है।’’ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में आज चौथे दिन का खेल शुरू होने पर गंभीर की जगह अजिंक्य रहाणे ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर क्षेत्ररक्षण किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ahemdabad Test, Gautam Gambhir, Grandmother Death, गौतम गंभीर, दादी की मौत, अहमदाबाद टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com