यह ख़बर 28 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पैड नहीं उतारने का गंभीर का टोटका काम आया!

खास बातें

  • गंभीर ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो यह मेरा अंधविश्वास है।’ सिर्फ एक ही बार गंभीर ने आउट होने के बाद पैड खोले थे और वह मैच केकेआर हार गया था।
चेन्नई:

जीत के लिये खिलाड़ियों के तरह तरह के अंधविश्वास किसी से छिपे नहीं है और रविवार को इसकी एक और बानगी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पेश की।आईपीएल फाइनल के दौरान आउट होने पर भी मैच के आखिर तक वह पैड बांधकर बैठे रहे।

गंभीर ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो यह मेरा अंधविश्वास है।’ सिर्फ एक ही बार गंभीर ने आउट होने के बाद पैड खोले थे और वह मैच केकेआर हार गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार आउट होने के बाद मैने पैड खोले थे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उस मैच में आखिरी 12 गेंद में हम 13 रन नहीं बना सके।’ गंभीर ने कहा, ‘वैसे केकेआर मेरे अकेले की नहीं, हमारी टीम है। मैं सिर्फ एक खिलाड़ी हूं जो अपना योगदान दे रहा था। मुझे सभी खिलाड़ियों पर भरोसा था।’