पॉडकास्ट सीरीज ‘180 नॉटआउट’ में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कर्टनी वॉल्श नजर आएंगे

Gautam Gambhir: इस समय गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर पद पर कार्यरत है. गंभीर के केकेआर टीम में आने से टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन अबतक  शानदार रहा है

पॉडकास्ट सीरीज ‘180 नॉटआउट’ में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कर्टनी वॉल्श नजर आएंगे

IPL 2024 MI vs CSK, KKR vs LSG

Gambhir Bhajji Walsh: गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कर्टनी वॉल्श जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाल में जारी पॉडकास्ट सीरीज ‘180 नॉटआउट' (podcast series '180 not out') में खेल की चुनौतियों, विवादों और भविष्य की संभावनाओं पर अपना रुख साझा करते नजर आएंगे. पॉडकास्ट में 60 से अधिक पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ शामिल हैं और पिछली दो शताब्दियों में क्रिकेट की यात्रा और विकास पर चर्चा करेंगे. 15 एपिसोड की इस सीरीज में गंभीर, हरभजन, वॉल्श, अफरीदी, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों की अंतर्दृष्टि के साथ खिलाड़ियों पर खेल का प्रभाव, लीग, व्यावसायीकरण, कोचिंग, फिटनेस, विभिन्न प्रारूप और रिकॉर्ड सहित विविध विषयों को शामिल किया गया है. सीरीज में तकनीकी प्रगति, विभिन्न लीग के उदय और खिलाड़ियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा होगी.

वहीं, बता दें कि इस समय गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर पद पर कार्यरत है. गंभीर के केकेआर टीम में आने से टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन अबतक  शानदार रहा है.  केकेआर ने 5 मैचों में 4 मैच जीतने में सफल रही है. पिछले मैच में केकेआर ने लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़े ही आसानी के साथ 8 विकेट पराजित कर दिया था. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में केकेआर दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले नंबर पर इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद हैं. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरे नंबर पर है. नंबर 5 पर वर्तमान में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मौजूद है. चौथे नंबर पर हैदराबाद की टीम है. 

दूसरी ओर गुजरात और पंजाब की टीम टॉप 4 में आने को  लेकर संघर्ष कर रही है. अबतक गुजरात ने 6 मैच में 3 जीते हैं और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ,पंजाब किंग्स की टीम अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात 


ये भी पढ़े-  मोहम्मद कैफ ने चुनी T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम, एक नहीं बल्कि 4 बड़े दिग्गजों को नहीं दी जगह

ये भी पढ़े-  कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान ने किया खुलासा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)