विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

Video: कैच लेने के लिए खड़े थे NZ के चार प्लेयर, किसी ने नहीं पकड़ी गेंद, गेंदबाज हुआ गुस्से से लाल

New Zealand vs Bangladesh: देखकर ऐसा लग रहा था कि डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने कैच के लिए कॉल किया, लेकिन उन्होंने आधे रास्ते में ही गेंद का पीछा करना बंद कर दिया. गेंद के नीचे न्यूजीलैंड (New Zealand) के चार फील्डर के होने के बावजूद वह जमीन पर आ गई.

Video: कैच लेने के लिए खड़े थे NZ के चार प्लेयर, किसी ने नहीं पकड़ी गेंद, गेंदबाज हुआ गुस्से से लाल
New Zealand fielders drop catch

New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड ने बुधवार को ट्राई नेशन सीरीज (Tri Nation Series) में बांग्लादेश पर 48 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. टिम साउदी (Tim Southee) की अगुवाई वाली टीम ने पहले 208/5 का मजबूत स्कोर खड़ा कर बांग्लादेश को 20 ओवरों में 160/7 पर रोक दिया. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सिर्फ 44 गेंदों में 70 रन बनाकर अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे, लेकिन मेहमान टीम के लिए यह भी पर्याप्त नहीं था. पारी के पहले ओवर में ही एक दिलचस्प घटना हुई, जिसकी वजह से बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) को जीवनदान मिला.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के खिलाफ शॉट खेलने का प्रयास किया. उनकी डिलीवरी को थोड़ा शॉर्ट रह गई. लंबाई के साथ तालमेल बिठाने में संघर्ष करते हुए, शांतो ने अपने बल्ले को दिशाहीन रूप से घुमाया. गेंद टॉप ऐज से लगकर आसमान की ऊंचाइयों में चली गई. देखकर ऐसा लग रहा था कि डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने कैच के लिए कॉल किया , लेकिन उन्होंने आधे रास्ते में ही गेंद का पीछा करना बंद कर दिया. गेंद के नीचे न्यूजीलैंड (New Zealand) के चार फील्डर के होने के बावजूद वह जमीन पर आ गई. इसमें गेंदबाज बोल्ट भी शामिल थे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कॉनवे पर गुस्सा आ गया. खिलाड़ियों से फिल्डिंग में ऐसी चूक होने पर वो हैरान थे. कॉनवे ने बाद में अपने साथियों ने माफी मांगने का इशारा किया.

देखिए घटना का Video:

इससे पहले, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाकिब ने शुरुआत से ही अपने इरादे बहुत स्पष्ट कर दिए थे. बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर एक शक्तिशाली बाउंड्री मारा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) के साथ महज 21 गेंदों में 43 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को 10 ओवर के बाद 90/2 पर पहुंचाया.

मिल्ने की गेंद पर आउट होने से पहले सरकार ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और बांग्लादेश के लिए 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर बड़े लक्ष्य का पीछा करने में कप्तान की मदद की.

अफिफ हुसैन ने जल्दी आउट होने के बाद बांग्लादेश विकेट गंवाता रहा और आखिर में 48 रन से हार गया.

पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा, हरभजन सिंह ने PCA पर लगाए थे गड़बड़ी के आरोप

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

बाबर आजम की पाकिस्तानी पत्रकार को दो टूक, मिडिल ऑर्डर पर हो रही आलोचनाओं पर Pak कप्तान ने दिया करारा जवाब

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com