कर्टनी वॉल्श को हाल ही में बांग्लादेश का गेंदबाजी कोच बनाया गया है (फाइल फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस लेने के फैसले पर हैरानी जताई है. उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड टीम अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करने वाली है और कप्तान इयोन मॉर्गन और एलेक्स हेल्स ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.
वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के मुताबिक, मॉर्गन और हेल्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. ढाका में इसी साल जुलाई में आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद इस दौरे पर काले बादल मंडरा रहे थे.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मॉर्गन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी है. हाल ही में बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले वॉल्श ने कहा, "सीरीज शुरू होने में अभी काफी समय है और ऐसे समय में लिया गया उनका फैसला हैरान करने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि इसके पीछे जरूर उनके व्यक्तिगत कारण होंगे."
उन्होंने कहा, "लेकिन क्रिकेट में जब तक दौरा चलता है आप चाहते हैं कि हर कोई इसमें हिस्सा ले और आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम से जुड़े रहें." वॉल्श का मानना है कि अधूरी टीम का दौरे पर आना बाकी खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं होता.
उन्होंने कहा, "अगर मैं किसी दौरे पर जा रहा हूं और कुछ खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लेते हैं तो बुरा लगता है."
वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के मुताबिक, मॉर्गन और हेल्स ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. ढाका में इसी साल जुलाई में आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद इस दौरे पर काले बादल मंडरा रहे थे.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मॉर्गन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी है. हाल ही में बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले वॉल्श ने कहा, "सीरीज शुरू होने में अभी काफी समय है और ऐसे समय में लिया गया उनका फैसला हैरान करने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि इसके पीछे जरूर उनके व्यक्तिगत कारण होंगे."
उन्होंने कहा, "लेकिन क्रिकेट में जब तक दौरा चलता है आप चाहते हैं कि हर कोई इसमें हिस्सा ले और आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम से जुड़े रहें." वॉल्श का मानना है कि अधूरी टीम का दौरे पर आना बाकी खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं होता.
उन्होंने कहा, "अगर मैं किसी दौरे पर जा रहा हूं और कुछ खिलाड़ी अपना नाम वापस ले लेते हैं तो बुरा लगता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्टनी वॉल्श, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, इंग्लैंड Vs बांग्लादेश, क्रिकेट, इयोन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, Courtney Walsh, England Vs Bangladesh, ENGvsBAN, Cricket, Eoin Morgan, Alex Hales