विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर फिल सिमंस बने अफगानिस्तान के मुख्य कोच

सिमंस के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान की टीम फरवरी में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सी लेगी.

पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर फिल सिमंस बने अफगानिस्तान के मुख्य कोच
फिल सिमंस ने भारत के लालचंद राजपूत की जगह ली है.
काबुल : वेस्टइंडीज के फिल सिमंस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे. वह आठ जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे. सिमंस भारत के लालचंद राजपूत का स्थान लेंगे. उन्हें अफागानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने तीन महीने के बाद ही कोच पद से हटा दिया था. इस युद्धग्रस्त देश को जून में आयरलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने वाले देश का दर्जा दिया गया था. अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी.

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ !...इसलिए 20 साल बाद अब 'इस देश' को नया जीवन देगा बीसीसीआई

सिमंस के मार्गदर्शन में टीम फरवरी में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सी लेगी. सिमंस इस सीरीज से पहले टीम के साथ काम करना शुरू कर देंगे. सिमंस का करार 2019 विश्व कप तक का है. सिमंस इससे पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड टीम के मुख्य कोच थे. एसीबी ने जिन तीन लोगों का चयन किया था उनमें से सिमंस एक थे. अपने अनुभव के कारण वह इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.

यह भी पढ़ें : PAKvsWI : वर्ल्ड टी-20 जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच फिल सिमंस को वेस्टइंडीज ने हटाया

वेबसाइट-क्रिकइंफो ने एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाफिक स्टानिकजाई के हवाले से लिखा है, 'हमने फिल सिमंस को इसलिए चुना क्योंकि वह हमारी टीम को समझते हैं. वह वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमों के कोच रह चुके हैं. यह सभी वही टीमें हैं जो अफगानिस्तान से विश्व कप क्वालीफायर में खेलेंगी.'

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


जिम्बाब्वे दौरे पर अफगानिस्तान की टीम दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलेगी. यह सीरीज पांच फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com