
श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) में आर्थिक संकट है. ऐसे में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. अब श्रीलंका के विश्व कप विजेता खिलाड़ी रोशन महानामा (Roshan Mahanama) अपने देशवासियों की मदद को आगे आए हैं. महानामा पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों में जरूरत का सामान बांटकर अपनी ओर से मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर अपने देश के लोगों के लिए चाय भी परोसने का काम करता हुआ नजर आया है. खुद क्रिकेटर ने ट्वीट कर अपनी बात सभी के सामने रखी है. महानामा ने ट्वीट में लिखा है, 'हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल के लिए कतारों में लोगों के लिए भोजन परोसने का काम किया. ये कतारें प्रतिदिन लंबी होती जा रही हैं. कतारों में लगे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. कृपया, ईंधन की कतारों में एक-दूसरे की देखभाल करें. एक-दूसरे की मदद करें.' श्रीलंकाई क्रिकेटर के इस जेस्चर की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
We served tea and buns with the team from Community Meal Share this evening for the people at the petrol queues around Ward Place and Wijerama mawatha.
— Roshan Mahanama (@Rosh_Maha) June 18, 2022
The queues are getting longer by the day and there will be many health risks to people staying in queues. pic.twitter.com/i0sdr2xptI
बता दें कि देश अत्यधिक आवश्यक ईंधन आयात के भुगतान के लिए एक विदेशी मुद्रा के लिए संघर्ष कर रहा है और यहां पेट्रोल और डीजल का मौजूदा स्टॉक कुछ ही दिनों में समाप्त होने का अनुमान है.
रोशन महानामा ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए कुल 2576 रन बनाने में सफलता हासिल की है. वनडे में 4 शतक तथा 35 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 5162 रन बनाए. वह 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे थे. 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब जीतने का कमाल किया था. महानामा ने 1999 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
* SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं