
पाकिस्तान (Pakistan Cricket) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सलीम मलिक (Saleem Malik) ने अपना दर्द पाकिस्तान बोर्ड के सामने रखा है. एक वीडियो मैसेज के तहत उन्होंने कहा है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ मैच फीक्सिंग को लेकर अपना पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि साल 2000 में सलीम मलिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें आजीवन बैन कर दिया गया. वैसे, साल 2008 में निचली और सत्र अदालत ने उनपर से जीवन भर का बैन हटा दिया था लेकिन पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने उनपर से बैन नहीं हटाया है. स्पोर्ट्स एंड स्टार ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई वीडियो में सलीम मलिक ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि 19 साल पहले जो गलती हुई उसके लिए मैं देश से माफी मांगता हूं. मैं आईसीसी (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट के अलावा कुछ नहीं आता है, 8 साल से ही मैं क्रिकेट खेलना शुरू किया. अपने बयान में मलिक ने कहा कि क्रिकेट से ही उनकी आजीविका है. मैं फिर से क्रिकेट में लौटना चाहता हूं. सलीम मलिक ने कहा कि बोर्ड अगर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. मलिक ने अपने बयान में आगे ये भी कहा कि, मानवीय आधार पर मुझे क्रिकेट में लौटने का दूसरा मौका मिलना चाहिए.
Former Pakistan cricketer Salim Malik wants to come back in cricket. He was banned for life in 2000 for match fixing now he appealed for the same treatment that others like Mohommad Amir and Sharjeel Khan are getting pic.twitter.com/bVj0qVzRDC
— Sports n Stars (@Sports_n_Stars) April 26, 2020
बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी सलीम मलिक को लेकर आवाज उठाई थी और अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा था कि, जिस तरह से भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) पर से बैन को हटाया गया और उन्हें फिर से मौका दिया गया, उसी तरह मलिक को भी क्रिकेट से संबंधित कार्यो में मौका देना चाहिए. इंजमाम ने कहा कि मलिक का इस तरह से करियर का खत्म होना यकीनन निराशा करने वाला रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें दूसरा मौका मिलना ही चाहिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न, मार्क वॉ ने मलिक पर आरोप लगाया था कि 1995 के पाकिस्तान दौरे पर मलिक ने उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की थी.
सलीम मलिक (Saleem Malik) ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 15 शतक के साथ 5768 रन बनाने में सफल रहे. मलिक ने अपने वनडे करियर में 283 मैच खेले जिसमें 5 शतक औक 47 अर्धशतक शामिल रहे. सलीम मलिक ने 34 वनडे और 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं