विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2020

पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद हफीज ने चुने अपने सर्वकालिक पांच पसंदीदा बल्लेबाज, दो भारतीय भी शामिल

एक प्रशंसक ने हफीज से पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए शर्जील खान को लेकर उनके रुख को लेकर भी सवाल किया. हफीज से पूछा गया कि वह क्यों राष्ट्रीय टीम में शर्जील खान की वापसी के खिलाफ थे.

पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद हफीज ने चुने अपने सर्वकालिक पांच पसंदीदा बल्लेबाज, दो भारतीय भी शामिल
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि कोरोनावायरस (Corovavirus Pandemic) महामारी के कारण कमोबेश पूरे एशिया में ही लॉकडाउन है. क्रिकेटर अपने घरों में बंद हैं. और इस मौके ने उन्हें अपने चाहने वालों से ज्यादा बातचीत का मौका दिया है. और जरिया बन रहा है ट्विटर, इंस्टाग्राम या फेसबुक लाइव. हाल ही में भारत के वसीम जाफर सहित कई खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों के लिए सेशन आयोजित किया और उनके सवालों के जवाब दिए. ऐसे ही सेशन में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उनके सर्वकालिक पांच पसंदीदा बल्लेबाज कौन से हैं. 

एक प्रशंसक ने हफीज से पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए शर्जील खान को लेकर उनके रुख को लेकर भी सवाल किया. हफीज से पूछा गया कि वह क्यों राष्ट्रीय टीम में शर्जील खान की वापसी के खिलाफ थे.

इस पर हफीज ने प्रशंसक को जवाब दिया कि वह किसी व्यक्ति विशेष के नहीं, बल्कि कृत्य के खिलाफ हैं. दरअसल कुछ दिन पहले ही जब शर्जील खान की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई थी, तो हफीज ने इसका खुलकर विरोध किया था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर खास बयान दिया था. 

बहरहाल, ट्विटर पर जब एक फैन ने उनसे पसंदीदा पांच बल्लेबाजों के बारे में पूछा, तो इन बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाजों के नाम भी थे. हफीज ने अपने शीर्ष पांच सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में ब्रायन लारा, सईद अनवर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एबीडि विलियर्स का नाम लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com