ललित मोदी (फाइल फोटो)
मुंबई:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति के चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित करने के फैसले का स्वागत किया है।
ललित मोदी ने आईपीएल-6 के स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में लोढ़ा समिति द्वारा मंगलवार को सुनाई गई सजा को ईमानदार निर्णय और भारतीय क्रिकेट के लिए न्याय की संज्ञा दी।
मोदी ने ट्वीट किया, 'न्याय और ईमानदारी के लिहाज से महान निर्णय। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला ईमानदार फैसला आया है, जो बीसीसीआई के बाहर से आया है। लोढ़ा समिति की रिपोर्ट अभी पहला कदम है। अभी यह समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि इसे शुरुआत की तरह लेना चाहिए।'
इसके अलावा दोनों दोषियों को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से अधिकतम पांच साल के लिए अलग से प्रतिबंधित किया गया है। मोदी ने हालांकि टीमों को निलंबित करने को मामूली सजा बताते हुए कहा कि उन्हें हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
मयप्पन के ससुर तथा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने कहा, 'इस मुद्दे पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरा सुपरकिंग्स से कोई संबंध नहीं है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं इस्तीफा क्यों दूं।'
श्रीनिवासन की टिप्पणी पर मोदी ने ट्वीट किया, 'श्रीनिवासन की पहली प्रतिक्रिया हास्यास्पद रही। सुपरकिंग्स का मुझसे कोई संबंध नहीं है, क्या वह हम सभी को सच में मूर्ख समझते हैं।'
ललित मोदी ने आईपीएल-6 के स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में लोढ़ा समिति द्वारा मंगलवार को सुनाई गई सजा को ईमानदार निर्णय और भारतीय क्रिकेट के लिए न्याय की संज्ञा दी।
मोदी ने ट्वीट किया, 'न्याय और ईमानदारी के लिहाज से महान निर्णय। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहला ईमानदार फैसला आया है, जो बीसीसीआई के बाहर से आया है। लोढ़ा समिति की रिपोर्ट अभी पहला कदम है। अभी यह समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि इसे शुरुआत की तरह लेना चाहिए।'
1/2 Without a copy of report my first reactions are : Great outcome for justice and integrity. No surprise first honest decision on Indian
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2015
2/2 Great outcome for justice and integrity. No surprise first honest decision on Indian cricket and it comes from outside the BCCI.
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2015
गौरतलब है कि लोढ़ा समिति ने मंगलवार को आईपीएल सट्टेबाजी एवं स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा सुनाते हुए दोनों टीमों को दो-दो साल के लिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा सुपर किंग्स के पूर्व टीम अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा पर बीसीसीआई से जुड़ी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।इसके अलावा दोनों दोषियों को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से अधिकतम पांच साल के लिए अलग से प्रतिबंधित किया गया है। मोदी ने हालांकि टीमों को निलंबित करने को मामूली सजा बताते हुए कहा कि उन्हें हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
मयप्पन के ससुर तथा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने कहा, 'इस मुद्दे पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरा सुपरकिंग्स से कोई संबंध नहीं है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं इस्तीफा क्यों दूं।'
श्रीनिवासन की टिप्पणी पर मोदी ने ट्वीट किया, 'श्रीनिवासन की पहली प्रतिक्रिया हास्यास्पद रही। सुपरकिंग्स का मुझसे कोई संबंध नहीं है, क्या वह हम सभी को सच में मूर्ख समझते हैं।'
First Reaction of #srini is hilarious - @csk has nothing to do with me - does this clown really think we are stupid pic.twitter.com/MQGQXMIZIt
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 14, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, ललित मोदी, सुप्रीम कोर्ट, आर.एम. लोढ़ा, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, Honest Decision, Indian Cricket, BCCI, Lalit Modi