ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं। आइये जानते लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन की पांच खास बातें...
1.पहले दिन क्रिस रॉर्जस 158 रनों पर नाबाद हैं। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवा शतक है और अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। 35 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐशेज़ में एक हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज़ हैं। रॉजर्स ने 35 साल के बाद अभी तक 1093 रन बना लिए हैं जबकि ब्रैडमैन के नाम 1188 रन हैं।
2.स्टीवन स्मिथ 129 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये उनका 10 टेस्ट शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ़ चौथा। इस पारी से पहले लॉर्ड्स मैदान पर दो टेस्ट मैचों में स्मिथ का प्रदर्शन बहुत खराब था। चार पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 16 रन बनाए थे। 2010 में उन्होंने यहां 1 और 12 बनाए थे तो 2013 में 2 और 1 रन।
3. टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन से ज़्यादा बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पहली पारी में स्मिथ का औसत सिर्फ़ ब्रैडमैन से कम है। अभी तक अपनी पहली पारी में स्मिथ का औसत 97.23 का है।
4. पिछली 9 पारियों में स्टीवन स्मिथ ने हर बार 80 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ये हैं स्मिथ की पिछली 9 पारियों का स्कोर : 111, 115, 100, 84, 162, 192, 117, 199, 129
5. रॉजर्स और स्मिथ के बीच अभी तक 259 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे विकेट के लिए ये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। 1930 में डॉन ब्रैडमैन और बिल वुडफ़ुल के बीच 231 रनों की साझेदारी इसी मैदान पर बनी थी
1.पहले दिन क्रिस रॉर्जस 158 रनों पर नाबाद हैं। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवा शतक है और अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। 35 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐशेज़ में एक हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज़ हैं। रॉजर्स ने 35 साल के बाद अभी तक 1093 रन बना लिए हैं जबकि ब्रैडमैन के नाम 1188 रन हैं।
2.स्टीवन स्मिथ 129 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये उनका 10 टेस्ट शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ़ चौथा। इस पारी से पहले लॉर्ड्स मैदान पर दो टेस्ट मैचों में स्मिथ का प्रदर्शन बहुत खराब था। चार पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 16 रन बनाए थे। 2010 में उन्होंने यहां 1 और 12 बनाए थे तो 2013 में 2 और 1 रन।
3. टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन से ज़्यादा बनाने वाले बल्लेबाज़ों में पहली पारी में स्मिथ का औसत सिर्फ़ ब्रैडमैन से कम है। अभी तक अपनी पहली पारी में स्मिथ का औसत 97.23 का है।
4. पिछली 9 पारियों में स्टीवन स्मिथ ने हर बार 80 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ये हैं स्मिथ की पिछली 9 पारियों का स्कोर : 111, 115, 100, 84, 162, 192, 117, 199, 129
5. रॉजर्स और स्मिथ के बीच अभी तक 259 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे विकेट के लिए ये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। 1930 में डॉन ब्रैडमैन और बिल वुडफ़ुल के बीच 231 रनों की साझेदारी इसी मैदान पर बनी थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स टेस्ट, एशेज टेस्ट, Cricket, England Vs Australia, Lords Test, Ashes Test