
आरोन फिंच (फाइल फोटो)
मेलबर्न:
हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के 31 जनवरी को सिडनी में होने वाले तीसरे मैच से बाहर होना लगभग तय है। यहीं नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में उनकी उपलब्धता को लेकर भी संदेह है। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पहले ही टीम से बाहर हैं, ऐसे में तीसरे मैच के लिए कंगारू टीम को अपने लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
वार्नर और स्मिथ को रवाना होना है न्यूजीलैंड
वार्नर और स्मिथ को शनिवार को न्यूजीलैंड रवाना होना है। ऐसे में शेन वाटसन, मैथ्यू वेड और शेन मार्श को फिंच के स्थान पर कप्तानी के दावेदारों में गिना जा रहा है। इस बात की भी संभावना है कि जॉर्ज वैली को टीम में शामिल कर कप्तान बना दिया जाए।
कप्तानी के मसले ने टीम की चिंता बढ़ाई
पहले ही सीरीज गंवा चुकी कंगारू टीम को कप्तानी के मसले ने चिंता में डाल दिया है क्योंकि इस पद के लिए उसके पहले तीन विकल्प विभिन्न कारणों से सिडनी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद फिंच की जगह पुरस्कार वितरण समारोह में आए वाटसन ने कहा, 'फिंच की स्थिति पर नजर रखी जा रही है लेकिन दुर्भाग्य से उनकी हैमस्ट्रिंग की स्थिति और बिगड़ गई है।'
वार्नर और स्मिथ को रवाना होना है न्यूजीलैंड
वार्नर और स्मिथ को शनिवार को न्यूजीलैंड रवाना होना है। ऐसे में शेन वाटसन, मैथ्यू वेड और शेन मार्श को फिंच के स्थान पर कप्तानी के दावेदारों में गिना जा रहा है। इस बात की भी संभावना है कि जॉर्ज वैली को टीम में शामिल कर कप्तान बना दिया जाए।
कप्तानी के मसले ने टीम की चिंता बढ़ाई
पहले ही सीरीज गंवा चुकी कंगारू टीम को कप्तानी के मसले ने चिंता में डाल दिया है क्योंकि इस पद के लिए उसके पहले तीन विकल्प विभिन्न कारणों से सिडनी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद फिंच की जगह पुरस्कार वितरण समारोह में आए वाटसन ने कहा, 'फिंच की स्थिति पर नजर रखी जा रही है लेकिन दुर्भाग्य से उनकी हैमस्ट्रिंग की स्थिति और बिगड़ गई है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं