नई दिल्ली:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ को लेकर क्रिकेट के प्रशंसकों और दोनों देशों के खिलाड़ियों में एक जैसी बेताबी है... खेल के जानकार भी लंबे समय से इस सीरीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं...
प्रशंसक मानते हैं कि दुनिया की नंबर एक दक्षिण अफ्रीका और हाल के दिनों में अपने युवा खिलाड़ियों के सहारे दबदबा दिखाने वाली भारतीय टीम के बीच शानदार मुकाबला होगा, सो, प्रशंसक एक उम्दा क्लासिकल टेस्ट सीरीज़ के इंतज़ार में हैं...
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सीरीज़ के प्रति अपनी बेताबी यह कहकर ज़ाहिर की है कि वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के कप्तान शिखर धवन को अपने खिलाफ आज़माना चाहते हैं...
आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान दोनों स्टार मिलकर रणनीति बनाते हैं, लेकिन अगर भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ हुई तो यही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाकर चुनौती देते नज़र आएंगे...
सिर्फ छह महीने पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन की ताबड़तोड़ पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का चलने लगा है... शिखर के नाम अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच दर्ज है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जानते हैं कि अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ हुई तो यह एक ही खिलाड़ी सीरीज़ के नतीजों को एकतरफा बनाने में पूरी तरह सक्षम है...
यही नहीं, डेल स्टेन सनराइज़र्स हैदराबाद में अपने कप्तान के खिलाफ गेंद फेंकने को अभी से बेताब नज़र आ रहे हैं... वैसे डेल स्टेन न सिर्फ तेज़ हैं, बल्कि सटीक भी बहुत हैं... सिर्फ 65 टेस्ट मैचों में 332 विकेट लेने का ठोस रिकॉर्ड बनाने के बाद वह किसी भी बल्लेबाज़ पर दबाव बनाने का माद्दा रखते हैं...
डेल स्टेन कहते हैं कि शिखर धवन उनके अच्छे दोस्त हैं... लेकिन शिखर की मौजूदा फॉर्म की वजह से स्टेन उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करने को चुनौती मानते हैं... वैसे, अब तक स्टेन का रिकॉर्ड दुनिया की नंबर तीन टेस्ट टीम भारत के खिलाफ शानदार रहा है...
उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं, सिर्फ 19 के औसत से... वर्ष 2010−11 के भारतीय दौरे पर स्टेन ने तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेकर दबदबा कायम किया था, और उसी की बदौलत सीरीज़ 1−1 से ड्रॉ रही थी...
उधर, क्रिकेट के जानकार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संभावित इस टेस्ट सीरीज़ को टीम इंडिया के एसिड टेस्ट की तरह देख रहे हैं... ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ क्या कामयाबी हासिल कर पाते हैं, इसकी ज़िम्मेदारी बहुत हद तक इस बात पर होगी कि टीम को सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन किस तरह की शुरुआत देते हैं...
वैसे, सवाल यह भी है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज़ कैसे हो पाएगी, क्योंकि हारुन लोर्गाट का क्रिकेट साउथ अफ्रीका का सीईओ बनना बीसीसीआई के गले नहीं उतर रहा है... ऐसे में यह कहना आसान नहीं है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ वक्त पर मुमकिन हो पाएगी... वैसे, इसका फैसला 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना बैठक में हो सकता है...
लेकिन इतना ज़रूर है कि अगर अधिकारियों ने इस सीरीज़ को ग्रीन सिग्नल दिया तो प्रशंसक अच्छे और धमाकेदार क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे...
प्रशंसक मानते हैं कि दुनिया की नंबर एक दक्षिण अफ्रीका और हाल के दिनों में अपने युवा खिलाड़ियों के सहारे दबदबा दिखाने वाली भारतीय टीम के बीच शानदार मुकाबला होगा, सो, प्रशंसक एक उम्दा क्लासिकल टेस्ट सीरीज़ के इंतज़ार में हैं...
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सीरीज़ के प्रति अपनी बेताबी यह कहकर ज़ाहिर की है कि वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के कप्तान शिखर धवन को अपने खिलाफ आज़माना चाहते हैं...
आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान दोनों स्टार मिलकर रणनीति बनाते हैं, लेकिन अगर भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ हुई तो यही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाकर चुनौती देते नज़र आएंगे...
सिर्फ छह महीने पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन की ताबड़तोड़ पारी के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का चलने लगा है... शिखर के नाम अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच दर्ज है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जानते हैं कि अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ हुई तो यह एक ही खिलाड़ी सीरीज़ के नतीजों को एकतरफा बनाने में पूरी तरह सक्षम है...
यही नहीं, डेल स्टेन सनराइज़र्स हैदराबाद में अपने कप्तान के खिलाफ गेंद फेंकने को अभी से बेताब नज़र आ रहे हैं... वैसे डेल स्टेन न सिर्फ तेज़ हैं, बल्कि सटीक भी बहुत हैं... सिर्फ 65 टेस्ट मैचों में 332 विकेट लेने का ठोस रिकॉर्ड बनाने के बाद वह किसी भी बल्लेबाज़ पर दबाव बनाने का माद्दा रखते हैं...
डेल स्टेन कहते हैं कि शिखर धवन उनके अच्छे दोस्त हैं... लेकिन शिखर की मौजूदा फॉर्म की वजह से स्टेन उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करने को चुनौती मानते हैं... वैसे, अब तक स्टेन का रिकॉर्ड दुनिया की नंबर तीन टेस्ट टीम भारत के खिलाफ शानदार रहा है...
उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं, सिर्फ 19 के औसत से... वर्ष 2010−11 के भारतीय दौरे पर स्टेन ने तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट लेकर दबदबा कायम किया था, और उसी की बदौलत सीरीज़ 1−1 से ड्रॉ रही थी...
उधर, क्रिकेट के जानकार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संभावित इस टेस्ट सीरीज़ को टीम इंडिया के एसिड टेस्ट की तरह देख रहे हैं... ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ क्या कामयाबी हासिल कर पाते हैं, इसकी ज़िम्मेदारी बहुत हद तक इस बात पर होगी कि टीम को सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन किस तरह की शुरुआत देते हैं...
वैसे, सवाल यह भी है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज़ कैसे हो पाएगी, क्योंकि हारुन लोर्गाट का क्रिकेट साउथ अफ्रीका का सीईओ बनना बीसीसीआई के गले नहीं उतर रहा है... ऐसे में यह कहना आसान नहीं है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ वक्त पर मुमकिन हो पाएगी... वैसे, इसका फैसला 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की सालाना बैठक में हो सकता है...
लेकिन इतना ज़रूर है कि अगर अधिकारियों ने इस सीरीज़ को ग्रीन सिग्नल दिया तो प्रशंसक अच्छे और धमाकेदार क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं