विज्ञापन

एक्सपर्टों ने चुनी भारत की 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI, जानें किसे-किसे मिली जगह, इस दिग्गज को बाहर रखना बहुतों को चौंका देगा

अग्रणी वेबसाइट के एक्सपर्ट्स ने टीम चुनने के लिए विस्तार और बहुत ही गहनता के साथ चर्चा की. और इसमें कुछ हैरतअंगेज पहलू सामने निकल कर आए

एक्सपर्टों ने चुनी भारत की 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI, जानें किसे-किसे मिली जगह, इस दिग्गज को बाहर रखना बहुतों को चौंका देगा
India's best test XI of 21th century: बहुत ही शानदार प्रदर्शन के बावजूद हरभजन टीम में जगह नहीं बना सके
नई दिल्ली:

India's best test XI of 21st century: हालिया सालों में अलग-अलग मंचों पर कई बार तमाम देशों की सर्वकालिक टीमें चुनी गई हैं, तो वहीं पूर्व क्रिकेटर भी अलग-अलग अपनी टीमें चुनते रहे हैं. जैसे दशक की इलेवन, दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम वगैरह-वगैरह. बहरहाल, अब क्रिकइन्फो वेबसाइट ने 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन चुनी है. इस टीम को एक प्रक्रिया के जरिए विशेषज्ञों द्वारा चुना गया है. बता दें कि टीम को चुनने में नब्बे के दशक में खेले जाने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. बशर्ते उन्होंने कम से कम तीस टेस्ट मैच खेले हों. मतलब एक तरह से यह पिछले 30-25 साल की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. टीम का चयन करते समय यह भी ध्यान रखा गया है कि ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए, जिन्होंने सभी हालात में बेहतर प्रदर्शन किया हो.टीम को चुनने में कुछ चौंकाने वाली बात भी देखने को मिलीं. आप बारी-बारी से इन पहलुओं को जानें.

सहवाग को नहीं मिला साथी

तमाम एक्सपर्ट जहां सहवाग के नाम पर एकमत से समहत थे, तो दूसरे ओपनर के लिए कई ओपनरों के नाम  पर चर्चा हुई. इनमें रोहित शर्मा, गौतम गंभीर का नाम शामिल रहा. यह चर्चा यहां तक पहुंच गई कि नंबर तीन पर खेलने वाले चेतेवश्र पुजारा का नाम भी बतौर ओपनर चर्चा का विषय रहा. लेकिन प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी रही कि दूसरे ओपनर की जगह राहुल द्रविड़ को दी गई. इसकी एक बड़ी वजह वीवीएस लक्ष्मण को नंबर तीन पर जगह देना रहा. इसका एक अर्थ यह हुआ कि एक्सपर्टों की नजरों में पिछले करीब 35 सालों में कोई दूसरा ओपनर ऐसा नहीं रहा, जिसे सहवाग का साथी बनाया जा सके.

धोनी नहीं बना सके जगह

आप हैरान होंगे कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नायकों में से एक और अपनी कप्तानी में दो विश्व कप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को 21वीं सेंचुरी की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट इलेवन में जगह नहीं मिली.वैसे यह बात तो एक बड़ा वर्ग भी मानेगा कि जब बाद सफेद कपड़ों की आती है, तो निश्चित रूप से ऋषभ पंत ने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया है, जो भारत के इतिहास में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल किया जाएगा. इस पहलू को धोनी के समर्थक भी अपने हीरो के लिहाज से दुर्भाग्यपूर्ण मानेंगे कि एक्सपर्ट्स धोनी को 21वीं सेंचुरी की टीम में जगह नहीं दे सके. वेबसाइट द्वारा चुनी गई 21वीं सेंचुरी की भारत की सर्वश्रेष्ठ XI इस प्रकार है: 

1. वीरेंद्र सहवाग 2. राहुल द्रविड़ 3. वीवीएस लक्ष्मण 4. सचिन तेंदुलकर 5.विराट कोहली 6. ऋषभ पंत 7. रवींद्र जडेजा 8. रविचंद्रन अश्विन 9. अनिल कुंबले 10. जसप्रती बुमराह 11. जहीर खान, 12वां खिलाड़ी: मोहम्मद शमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 2nd Test: यह हैरानी भरा है, नेट पर बुमराह की 15 गेंदों पर इतनी बार आउट हुए विराट
एक्सपर्टों ने चुनी भारत की 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट XI, जानें किसे-किसे मिली जगह, इस दिग्गज को बाहर रखना बहुतों को चौंका देगा
Shakib Al Hasan big statement on his T20I retirement ahead of ind vs ban 2nd test
Next Article
Shakib Al Hasan: "अपना अंतिम टेस्ट मैच मैं...", T20I से संन्यास का ऐलान, टेस्ट क्रिकेट को लेकर शाकिब ने दे दिया बड़ा बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com