विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

बाउंसर लगने पर गिर पड़े इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन, याद आए फिलिप ह्यूज

बाउंसर लगने पर गिर पड़े इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन, याद आए फिलिप ह्यूज
बाउंसर लगने के बाद इयोन मोर्गन रिटायर्ड हर्ट हो गए (सौजन्य : AFP)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के अंतिम मैच में रविवार को इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन को बाउंसर लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। जैसे ही मोर्गन को मिचेल स्टार्क की उछलती गेंद सिर के पिछले हिस्से में लगी, वे गिर गए। इस घटना ने सभी के मन में ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत की यादें ताजा कर दीं। इससे इंग्लैंड सहित ऑस्ट्रेलिया के तमाम खिलाड़ी भी घबरा गए।

दरअसल इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाती पारी को संभालने कप्तान मोर्गन क्रीज पर आए। उन्होंने एक रन ही बनाया था कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक उछलती गेंद उनके सिर के पिछले हिस्से में जा लगी। गेंद लगते ही वे गिर पड़े। यह देखते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तुरंत उनकी तरफ भागे और उन्हें संभाला। फिजियो ने मोर्गन को चेक किया, लेकिन वो आगे खेलने की हालत में नहीं थे। अंत में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि मोर्गन को बाउंसर लगते ही उन्हें फिलिप ह्यूज याद आ गए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के क्रिकेटर ह्यूज की नवंबर 2014 में सिर में बाउंसर लगने से ही मौत हो गई थी। बॉल लगते ही वो कोमा में चले गए थे और दो दिन के इलाज के बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई थी।
(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इयोन मोर्गन, फिलिप ह्यूज, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मिचेल स्टार्क, बाउंसर गेंद, Eoin Morgan, England Vs Australia, Mitchell Starc, Phillip Hughes, Bouncer Ball, इयान मोर्गन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com