विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2015

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की पहली जीत

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की पहली जीत
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप क्रिकेट में इंग्लैंड को पहली जीत तीसरे मैच में मिली। क्राइस्टचर्च में खेले गए मुक़ाबले में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 119 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे मोइन अली, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए शानदार शतक जमाया।

मोइन अली के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 303 रन बनाए। मोइन अली ने सबसे ज्यादा 128 रन और इयन बेल ने 54 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 43वें ओवर में 184 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जेम्स एंडरसन और क्रिस वोएक्स ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाज़ी करते हुए मोइन अली ने भी दो विकेट चटकाए।

इंग्लैंड इससे पहले अपने दोनों मैच हार गया था। पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। ग्रुप लीग में इंग्लैंड की टीम अब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भिड़ेगी। क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए टीम को ये तीनों मैच जीतने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्डकप, इंग्लैंड, मोइन अली, स्कॉटलैंड, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, WorldCup, England, Moin Ali, Scotland, New Zealand, Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com