विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

मैं नंबर-1 इसलिए था, क्योंकि कोई और अच्छा फील्डर नहीं था, इंग्लैंड टीम भारत में संघर्ष करेगी : जोंटी रोड्स

मैं नंबर-1 इसलिए था, क्योंकि कोई और अच्छा फील्डर नहीं था, इंग्लैंड टीम भारत में संघर्ष करेगी : जोंटी रोड्स
जोंटी रोड्स (बाएं) IPL टीम मुंबई इंडियन्स के फील्डिंग कोच हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी शानदार फील्डिंग से विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का मानना है कि वह अपने समय नंबर-1 फील्डर इसलिए थे, क्योंकि कोई उस समय और अच्छा फील्डर नहीं था. रोड्स का मानना है कि उनके समय कोई नंबर-2 और नंबर-3 फील्डर भी नहीं था इसलिए वह नंबर-1 बने रहे. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के भारत दौरे को लेकर कहा कि उसे यहां संघर्ष करना पड़ेगा.

शुक्रवार को इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) के प्रतिभा खोज कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर आए रोड्स ने संवाददाताओं से कहा कि उनके समय के क्रिकेट और अब के क्रिकेट में बदलाव आया है. आज का क्रिकेट पहले से बेहतर है.

रोड्स ने कहा, "मैं अपने समय में इकलौता फील्डर था. कोई और अच्छा फील्डर नहीं था, इसलिए में नंबर-1 फील्डर था. नंबर-2 और नंबर-3 फील्डर भी नहीं थे, लेकिन आज के दौर में कई युवा खिलाड़ी शानदार फील्डिंग कर रहे हैं. इसलिए खेल का स्तर पहले से बेहतर हुआ है."

इस दिग्गज खिलाड़ी ने गेंदबाजी में बदलाव के बारे में कहा कि आज के क्रिकेट में गेंदबाजी में काफी विविधता है. रोड्स से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आज की गेंदबाजी का स्तर आपके समय से नीचे गिरा है तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "हम ज्यादा बेहतर खिलाड़ी थे."

रोड्स ने कहा, "पहले वनडे क्रिकेट में सिर्फ यॉर्कर गेंद देखने को मिलती थी, धीमी गेंद और बाउंसर का चलन भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में मेरे समय नहीं था,  लेकिन आज के दौर में धीमी गति की बाउंसर भी आपको देखने को मिलेगी. खेल का स्तर पहले से अच्छा हुआ है और मेरा मानना है कि टी-20 क्रिकेट ने यह किया है."

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रोड्स का मानना है कि यह सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाली है. रोड्स ने कहा, "यह इंग्लैंड के लिए मुश्किल सीरीज साबित होगी. अगर यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होती और आप पहला मैच हार जाते तो बेशक मुश्किल होती. पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत में होना शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ी चुनौती है."

इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्ऱॉ कराई थी, जिसके बाद वह भारत के लिए खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. भारत ने भी हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोंटी रोड्स, भारत Vs इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट, टेस्ट सीरीज, Jonty Rhodes, India VS England Test Series, INDvsENG, India Vs England, South Africa Cricket, Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com