विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2012

टेस्ट रैंकिंग : इंग्लैंड शीर्ष पर बरकरार, भारत तीसरे स्थान पर

कोलम्बो: इंग्लैंड ने श्रीलंका से टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उधर, भारत और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

पी. सारा ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड (116) और दक्षिण अफ्रीका (116) से भारतीय टीम पांच रेटिंग अंक पीछे है।

इंग्लैंड की टीम जब श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए जा रही थी उस समय उसके 118 रेटिंग अंक थे लेकिन श्रृंखला ड्रॉ होने पर उसके दो रेटिंग अंक कम हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड दशमलव की गणना में आगे है। श्रीलंकाई टीम को यहां एक रेंटिंग अंक का फायदा हुआ और वह कुल 99 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेस्ट रैंकिंग, Test Ranking, इंग्लैंड, England, भारत, India