England Vs Pakistan: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा हो गई है. पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. 16 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी जगह दी गई है. बता दें कि पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. ऐसे में यह टेस्ट मैच खासकर पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिती लिए हुए हैं. पाकिस्तान की टीम को सीरीज बचानी है तो तीसरे टेस्ट मैच हार हाल में जीतना होगा.
इंग्लैंड ने पिछले दस सालो में लगभग हर टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है लेकिन इनमें पाकिस्तान शामिल नहीं है जिसके विरुद्ध वह शुक्रवार से यहां होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके 2010 से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने की कोशिश करेगा.
Sarfraz Ahmed ko aik chance milna chsiay
— Abdul rehman (@Abdulre30339587) August 20, 2020
पाकिस्तान ने पिछले मैच मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम को मौका दिया था जिन्होंने लंबे अर्से बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की लेकिन वह केवल चार गेंद तक टिक पाये. यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन घरेलू क्रिकेट के इस अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा दिखाता है या नहीं.
You have named a full squad
— SN Hussain (@SnHussain9) August 20, 2020
पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी हद तक बाबर आजम पर निर्भर है भले ही कुछ अवसरों पर शान मसूद और आबिद अली ने अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले मैच में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी. तेज गेंदबाजी विभाग में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास ने अब तक नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि नसीम शाह ने पहले बदलाव के रूप में अच्छी भूमिका निभायी है. पाकिस्तान इसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है। पिच से भी शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.
Pakistan's squad for the third #ENGvPAK Test:
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 20, 2020
Azhar A (c), Babar A (vc), Abid A, Asad S, Fawad A, Imam, Kashif B, M Abbas, M Rizwan, Naseem S, Sarfaraz A, Shadab K, Shaheen A, Shan M, Sohail K and Yasir S. pic.twitter.com/f4huYYofnZ
तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम
अजहल अली (कप्तान), बाबर आजम (उप कप्तान), आबिद अली, असद शफीक़, असद शफीक़, इमाम-उल-हक, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहिन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.