
- इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में दबदबा बनाया
- इंग्लैंड ने 14.4 ओवरों में 101 रन बनाकर भारत के खिलाफ पिछले 93 साल का तीसरा सबसे तेज सौ का आंकड़ा बनाया
- भारतीय बल्लेबाजों की खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड ने 8-9 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बनाए
Zak Crawley blasted at Indian bowlers: भारत की बैटिंग के दौरान पिच इतनी मुश्किल. और इंग्लैंड के खिलाफ एकदम से आसान लगने लगी! जी नहीं, इस बात का बहुत ज्यादा रिश्ता कौशल और खराब गेंदबाजी से है. केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन के शुरुआती घंटे में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 224 रनों पर ही सिमटने के बाद लंच तक करीब एक घंटे के खेल में करोड़ों भारतीय फैंस चर्चा करने लगे कि यह टेस्ट मैच चल रहा है या कोई टी20 मुकाबला! इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट मनमर्ची से भारतीय बॉलरों की धुनाई कर रहे थे. और जल्द ही इन दोनों ने मिलकर भारत को वह जख्म दे दिया, जो इससे पहले साल 2011-12 में मिला था और सिर्फ दूसरी बार मिला था.
करीब 13 साल क्रॉली और डकेट ने रुलाया
वजह यह रही दोनों इंग्लिश ओपनर जैक क्राले (Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने करीब 8-9 रन प्रति ओवर दर से भारतीय बल्लेबाजों की धुनाई की. हालांकि, डकेट 43 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके जाने के बाद बाद भा क्रॉली ने अंदाज जारी रखते हुए भारतीयों को बड़ा जख्म दे दिया. और इंग्लैंड ने सिर्फ 14.4 ओवरों में ही 101 रन पूरे कर लिए. और यह पिछले 93 साल में किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ बनाए गए तीसरे सबसे तेज सौ रन हैं. इससे पहले साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को यह जख्म दिया था.
बांग्लादेश ने पहली बार दिया था जख्म और... !
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज सौ रन बनाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है. यह जख्म भारत को साल 2011-12 में उसे वाका में मिला था. तब कंगारुओं ने 14 ओवरों में ही 100 रन बना दिए थे. और इसके बाद अब करीब 13 साल बाद इंग्लैंड ने 14.4 ओवरों में ऐसा किया, लेकिन सबसे पहले बांग्लादेश ने साल 2007 में मीरपुर में 14.1 ओवरों में सौ रन बनाए थे, जो भारत के खिलाफ दूसरे सबसे तेज 100 रन हैं. इसे ऑस्ट्रेलियाई ने 2011-12 में एक गेंद से सुधार लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं