विज्ञापन

Eng vs Ind: 'वह सीरीज का चौथा टेस्ट क्यों नहीं...', चोपड़ा ने उठाया भारतीय बॉलिंग अटैक को लेकर सवाल

Eng vs Ind 5th Test: इंग्लैंड के साथ आखिरी टेस्ट मैच वीरवार से शुरू होगा, लेकिन मैच से पहले बड़ा सवाल यही है कि इस आखिरी जंग में भारतीय XI क्या होगी

Eng vs Ind: 'वह सीरीज का चौथा टेस्ट क्यों नहीं...', चोपड़ा ने उठाया भारतीय बॉलिंग अटैक को लेकर सवाल
Eng vs Ind: ओवल में आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो की जंग जैसा हो चला है
  • टीम इंडिया का पूरा ध्यान ओवल में महीने के अंत में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच पर केंद्रित है जहां जीत जरूरी है
  • आकाश चोपड़ा ने कहा कि बुमराह ने तीन टेस्ट खेलने का फैसला किया था लेकिन उन्हें चौथा टेस्ट भी खेलना चाहिए
  • पूर्व ओपनर ने मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप की फिटनेस को लेकर संदेह जताया और उनकी उपलब्धता पर सवाल उठाए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra on Indian bowling: टीम इंडिया का पूरा फोकस अब पूरी तरह ओवल में महीने की आखिरी तारीख से खेल जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट (Eng vs Ind 5th test) पर हो चला है. और यह मुकाबला टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए अनिवार्य जीत में तब्दील हो गया है क्योंकि सीरीज बराबर करने के लिए ओवल में हर हाल में जीत जरूरी है.  

बहरहाल, अब जब ओवल में टीम इंडिया का फाइनल XI का पेंच फंसा हुआ है, तो पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि बुमराह ने सीरीज से पहले तय किया था कि वह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें आखिरी टेस्ट भी खेलना चाहिए, जो उनका सीरीज में चौथा टेस्ट होगा. 

चोपड़ा ने पोस्ट किए वीडियो में कहा, 'मुझे लगता है कि XI में बदलाव होंगे. बुमराह तय कर चुके हैं कि वह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे. क्या उन्हें तीन ही टेस्ट खेलने चाहिए? मुझे लगता है कि चौथा भी खेला जा सकता है. वह चौथा टेस्ट क्यों नहीं खेल सकते? मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए' चोपड़ा ने यह भी स्वीकारा कि हेड कोच गंभीर ने कहा था कि सभी पेसर फिट हैं, लेकिन चोपड़ा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त नहीं थे.  पूर्व ओपनर ने कहा, 'मैं सिराज की फिटनेस के बारे में नहीं जानता. हालांकि, गौतम आए और उन्होंने कहा कि हर कोई उपलब्ध है. हालांकि, क्या वह उपलब्ध हैं? क्या वह शत-प्रतिशत हैं? आकाश दीप और अर्शदीप, मैं नहीं जानता.'

बुमराह को लेकर स्थिति  साफ नहीं

वैसे जहां फैंस और मीडिया में बुमराह को लेकर जोर-शोर से चर्चा है, लेकिन भारतीय प्रबंधन अभी इस स्टार बॉलर को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. यह देखने वाली बात होगी कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, तो भारत की ओर से क्या जवाब दिया जाता है. वैसे लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी और यहां उन्होंने करियर का सबसे महंगा स्पेल फेंका था. वहीं, उनकी उनकी 95 प्रतिशत से भी ज्यादा गेंद 140 किमी/घंटा की रफ्तार से कम रहीं. और इसके लिए जस्सी को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com