विज्ञापन

'हम चाहते हैं कि...', सहायक कोच ने करुण नायर के बाकी मैचों में खेलने को लेकर दिया यह जवाब

Eng vs Ind 4th Test: शुरुआती 6 पारियों में नाकामी के बाद करुण नायर की जगह को लेकर एक बड़ा वर्ग सवाल कर रहा है

'हम चाहते हैं कि...', सहायक कोच ने करुण नायर के बाकी मैचों में खेलने को लेकर दिया यह जवाब
England vs India:
नयी दिल्ली:

Asistant coach on Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में कई उतार-चढ़ाव ओर रोमांचक बातें देखने को मिली हैं, लेकिन शुरुआत से ही चल रही अलग-अलग चर्चाओं में एक कॉमन विषय करुण नायर (Karun Nair) रहे हैं. साफ है कि वह 6 पारियों में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. और अब वह ऐसे मोड़ पर खड़े हैं कि उनकी भविष्य रूपी सड़क यहां से कहां जाती है, यह बेहतर भारतीय प्रबंधन या ईश्वर ही जानता है, लेकिन वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सहाय कोच रियान टेन डोइशे ने नायर के भविष्य को लेकर साफ कर दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच ने कहा, 'दो टेस्ट जीतने की स्थिति में होने के बाद हारने के बावजूद खिलाड़ी अच्छी मनोदशा में हैं. स्कोर 2-1 होने पर लोगों का विचार उलट हो सकता है, लेकिन हमारा मानना है कि अभी तक पूरी सीरीज में खिलाड़ी शानदार रहे हैं. हां यह जरूर है कि मिली हार में थोड़े ही समय अंतराल पर विकेट गंवाने का दोहराव एक मुख्य बात रही है.'

डोइशे ने कहा, 'संभवत: हेडिंग्ले में दोनों बार और लॉर्ड्स में चौथे दिन शाम और फिर आखिरी दिन सुबह हमने महसूस किया कि एक बार पिर से 40 पर छह विकेट गंवाना हार की वजह रहा. लेकिन आग व्यक्तिगत रूप से देखोगे, तो पाओगे वास्तव में बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहे हैं.' करुण नायर के सवाल पर डोइशे ने कहा, 'करुण नायर के मामले में भी हमारा मानना है कि वह अच्छी लय में हैं, उनका टेम्पो अच्छा है. हम शीर्ष तीन बल्लेबाजों से ज्यादा रन चाहते हैं. लेकिन मुख्य संदेश यह है कि छोटी-छोटी बातों की ओर न देखकर उन बातों पर पूरी तरह ध्यान दिया जाए, जहां हमने अच्छा किया है.'

यह औसत परेशान कर रहा फैंस को

करुण नायर को बहुत ही उम्मीदों के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया, लेकिन 6 पारियों में उनका औसत 21.83 का है. और यही वजह है कि आलोचकों को उनके खिलाफ मौका मिल गया है. और वह उन्हें ड्रॉप करने की बात कर साई सुदर्शन को फिर से खिलाने की मांग कर रहे हैं.

कोच की बात सही है, लेकिन....

सहायक कोच की यह बात ए्कदम सही है कि करुण का टेम्पो अच्छा है, वह बैटिंग भी अच्छी कर रहे हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के मुश्किल पलों को गुजारकर आउट हो रहे हैं. पिछली कुछ पारियों में वह अच्छे 30-40 रन बनाने के बाद आउट हुए हैं. कहा जाता है कि अगर आप शुरुआती 30-40 रन बना लें, तो आगे की राह फिर आसान ही आसान, लेकिन नायर के साथ उलट हो रहा है. वह निगाह जमने के बाद सीम और स्विंग से डील नहीं कर पा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com