
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रही है, तो दूसरी ओर बीसीसीआई (BCCI) और राष्ट्रीय चयन समिति की नजर 20 जून से 4 अगस्त तक चलने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर लगी है. और भारतीय टीम का ऐलान अगले दो हफ्ते के भीतर कर दिया जाएगा. इस बात की पुष्टि बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में की. सैकिया ने कहा, 'भारतीय टीम का चयन अगले दो हफ्ते में 20 मई को किया जाएगा.' इसी के साथ ही भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों से जुड़े संसाधन और व्यवस्था की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है. भारत ए टीम का दौरा टेस्ट सीरीज से पहले होगा और टीम इंग्लैंड दौरे में तीन चार दिनी मैच खेलेगी. ए टीम इंग्लैड के लिए इसी महीने की 25 तारीख को रवाना होगी.
वहीं, जो खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ व्यस्त रहेंगे, वह बाद में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वहीं, टेस्ट टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड जाएगी क्योंकि कुछ खिलाड़ी दूसरे चारदिनी मैच खेलेंगे. यह दूसरा मैच भारत के खिलाड़ियों के बीच आपस में ही खेला जाएगा.
खबर यह है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी एक अनधिकृत टेस्ट में खेलना चाहते हैं, जिससे वह खुद को माहौल में ढाल सकें. लेकिन यह मैच खेलना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि इन खिलाड़ियों की अलग-अलग टीम का आईपीएल में सफर कहां तक रहता है. साथ ही, BCCI की मेडिकल टीम से भी उन्हें हरी झंडी लेनी होगी.वहीं, अब जबकि इंग्लैंड दौरा काफी लंबा है, तो बीसीसीआई भी चाहता है कि आईपीएल के बाद खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिले.
इसका अर्थ यह है कि जून के पहले हफ्ते में भारतीय खिलाड़ी टुकड़ों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भी खिलाड़ी टुकड़ों में गए थे. तब टेस्ट टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल और ध्रुव जुरेल पहले ही रवाना हो गए थे. ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेले थे. और इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं