विज्ञापन

Eng vs Ind: क्या इस खिलाड़ी को भी टेस्ट कैप देगा गंभीर प्रबंधन?, नेट प्रैक्टिस से उठा सवाल

England vs India: टीम इंडिया ने मंगलवार को केनिंगटन ओवल में पहले नेट अभ्यास सेशन में जमकर पसीना बहाया. और प्रबंधन के लिए अभ्यास से पहले ही कई सवाल सामने हैं

Eng vs Ind: क्या इस खिलाड़ी को भी टेस्ट कैप देगा गंभीर प्रबंधन?, नेट प्रैक्टिस से उठा सवाल
England vs India 5th Test: भारत को सीरीज बराबरी के लिए हार हाल में आखिरी टेस्ट जीतना होगा
  • पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में विकेटकीपर को लेकर निर्णायक स्थिति बनी हुई है
  • नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के नारायण जगदीसन को टीम में शामिल किया गया है
  • अगर जगदीसन विकेटकीपिंग करेंगे तो ध्रुव जुरेल को केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने का विकल्प कम ही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England vs India 5Th Test: बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट (Eng vs Ind 5Th Test) की तैयारियों की टीम इंडिया की फाइनल XI के फंसे पेंच के बीच मंगलवार को हुई नेट प्रैक्टिस के दौरान बड़ा संकेत देखने को मिला. और इससे यह सवाल भी पैदा होता है कि क्या करो या मरो के आखिरी मुकाबले में भारतीय प्रबंधन एक और बड़ा बदलाव इलेवन में करने जा रहा है? क्या नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में शामिल किए गए तमिलनाडु के नारायण जगदीसन (N Jagdeesan) को इलेवन में जगह दी जा सकती है. वजह यह है कि जगदीसन को मंगलवार को काफी देर नेट पर बैटिंग कराई गई. हालांकि, सीरीज में पंत जब-जब चोटिल हुए, तब दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. और विकेट के पीछे जुरेल के प्रदर्शन पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिला.

जगदीसन को मौके के एक मायने यह भी?

वैसे जगदीसन को इलेवन में मौका दिए जाने को सवाल भर है. इस एक मतलब यह भी है कि अगर जगदीसन विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो फिर ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज खेलेंगे? निश्चित तौर पर इसकी संभावना बहुत ही कम नजर आती है कि ऐसे मोड़ पर प्रबंधन जुरेल को सिर्फ बतौर बल्लेबाज खिलाने की हिम्मत दिखा पाएगा?

जगदीसन का रिकॉर्ड है बहुत ही दमदार

उम्र के तीसवें साल में चल रहे एम जगदीसन ने अभी तक 52 रणजी ट्रॉफी मैचों में 10 शतक, 14 अर्द्धशतक और 47.50 के औसत से 3373 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321, तो लिस्ट ए (घरेलू 50 ओवरों के मैच में) बेस्ट स्कोर 277 का रहा है. और यह आंकड़ा जगदीसन की बैटिंग क्षमता के बारे में बताने के लिए काफी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com