
Rishabh Pant on the verge of big record: हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के बाद भारतीय उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नजर बर्मिंघम में बुधवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने पर जाकर टिक गई हैं. पंत ने हेडिंग्ले की पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे. लेकिन ये दोनों शतक भी पहले टेस्ट में भारत का भला नहीं कर सके. बहरहाल, अब पंत की नजर कोहली के विराट रिकॉर्ड तोड़ने पर जा टिकी हैं. अगर पंत बर्मिंघम में शतक बनाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट से आगे निकल जाएंगे.
एक 'समरसॉल्ट' और जा सकती है जान, ऋषभ पंत के 'कलाबाजी सेलिब्रेशन पर डॉक्टर की दो टूक चेतावनी
कोहली को पीछे छोड़ेंगे पंत!
विराट को इस मामले में पीछे छोड़ने के लिए पंत के पास खासा समय है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक जड़े हैं. और शतक जड़ने की सूरत में पंत कोहली को पीछे छोड़ते हुए पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे. अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 शतक जड़े हैं, लेकिन बात यही ही खत्म नहीं होती. प्रेरणा लेने के लिए ऋषभ पूर्व कप्तान अजहर से भी आगे देख सकते हैं.
द्रविड़ और सचिन हैं बॉस!
भारतीय बल्लेबाजों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम सचिन तेंदुलकर और राहल द्रविड़ ने किया है. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ सात-सात शतक बनाए हैं. और पंत की उम्र को देखते हुए लगता है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब वह सचिन और द्रविड़ को भी पीछे छोड़ देंगे.
...तो पंत होंगे ब्रेडमैन क्लब में शामिल
वैसे अगर पंत एजबस्टन में शतक बनाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर लगातार तीन टेस्ट शतक बनाने वाले इतिहास में सिर्फ सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. सर डॉन ब्रेडमैन, ब्रायन लारा और द्रविड़ भी यह कारनामा कर चुके हैं. राहुल अभी तक इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा करिया है. द्रविड़ ने सा 2002 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं