
KL Rahul vs England: बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहा चौथा टेस्ट मैच कई वजहों से बहुत ही खास होने जा रहा है. जहां टीम की नजर सीरीज को बराबर करने पर लगी है, तो वहीं कई खास रिकॉर्ड कुछ बल्लेबाजों का इंतजार कर रहे हैं. एक ऐसा ही कारनामा केएल राहुल (KL Rahul) से जुड़ा है, जो इंग्लैंड की धरती पर एक हजार बनाने वाला बल्लेबाज बनने से बस कुछ ही दूरी पर खड़े हैं. और ऐसा करते ही वह महान गावस्कर, राहुल द्रविड़ आदि के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
'150 किमी प्रति घंटे...', लॉर्ड्स में केएल राहुल ने ऐसा क्या किया? जिसके अनिल कुंबले भी हो गए दीवाने
बस समझो ही गया...!
केएल राहुल तीसरे टेस्ट बाद तक इंग्लैंड में खेले 12 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 41.20 के औसत से 989 रन बना चुके हैं. और उन्हें यहां से उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 11 रन भर की जरूरत है. मतलब बस समझो हो ही गया! अभी तक के सफर में केएल के खाते में 4 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेठ स्कोर 149 का है.
तीन ही भारतीय कर सके 93 साल में यह कमाल
टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था. और तब से लेकर अभी तक सिर्फ 3 ही भारतीय बल्लेबाजों को यह उपलब्धि हासिल हुई है. सचिन तेंदुलकर (1575 रन, 17 टेस्ट) 54.31 के औसत, द्रविड़ (1376 रन, 13 टेस्ट) 68.80 के औसत और ग्रेट गावस्कर (115 2 रन, 16 टेस्ट) 41.14 के औसत के साथ पहले यह कारनामा कर चुके हैं. और अब केएल राहुल इस खास क्लब में शामिल होने को तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं