
- पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुभमन गिल की बैटिंग की परिपक्वता और शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है
- अश्विन ने कप्तान गिल की रणनीतिक गलती बताते हुए वॉशिंगटन सुंदर को देर से बॉलिंग पर लगाने की आलोचना की
- अश्विन के अनुसार टेस्ट मैच बल्लेबाजी की गहराई से नहीं, बल्कि साहसी और सही रणनीतिक फैसलों से जीते जाते हैं
Ashwin points out strategic mistake: मैनचेस्टर में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए चौथे टेस्ट (Eng vs Ind 4th test) के बाद जहां भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं बड़ा वर्ग अभी भी कप्तानी को लेकर गिल को निशाने पर लिए हुए हैं. उन्हें पूर्व दिग्गजों से लगातार सलाह मिलने का सिलसिला जारी है. और अब पूर्व महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin advice to Gill) से अपने बॉलिंग विकल्पों पर फिर से विचार करने की अपील की है. अश्विन ने कहा, 'टेस्ट मैच बल्लेबाजी की गहराई भर से नहीं जीते जाते, बल्कि ड्रॉ किए जाते हैं.' पूर्व स्पिनर ने शतकीय पारी के लिए गिल को सराहते हुए चेताया कि रणनीतिक चूक से भारत सीरीज गंवा सकता है.
अपने यू-ट्यूब चैनल 'एश की बात' शो में शुभमन गिल की बैटिंग के लचीलेपन और परिपक्वता की तारीफ कते हुए कहा, 'यह बहुत ही शानदार शतक था. गिल ने एक बार फिर से खुद को साबित किया है. लेकिन बतौर कप्तान उनके लिए मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को बहुत ही ज्यादा देरी से बॉलिंग पर लगाया और यह बहुत बड़ी रणनीतिक गलती थी. लेकिन ऐसा होता है. वह युवा कप्तान हैं और वह गलतियों से सीखेंगे. उम्मीद करता हूं कि तेजी से सीखेंगे.'
अश्विन ने कहा, 'भारत के दो विकेट शून्य पर ही गिर गए थे, लेकिन गिल ने तमाम बातों को दर किनार रखते हुए एक कप्तानी वाली पारी खेली. यह एक बतौर कप्तान के उभार वाल शतक था. गिल ने बर्मिंघम, हेडिंग्ले और अब यहां शतक जड़ा. लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद बहुत से लोगों ने गिल की बैटिंग को लेकर सवाल किए थे. और जब हर बात विपरीत जा रही थी, तब गिल बैटिंग के लिए उतरे और पूरी तरह नियंत्रण में दिखाई बड़े. उन्होंने बहुत ही खूबसूरत बैटिंग की.'
हालांकि, बतौर बल्लेबाज गिल की प्रशंसा करने के बाद अश्विन ने जोर देते हुए कहा मैनेचस्टर में भारत रणनीतियों पर अमल करने के मामले में साधारण रहा. और अब यह समय साहसी निर्णय लेने का है. अश्विन बोले, 'अब गिल इस क्षेत्र में सुधार करें और फैसले लें. ऐसे फैसले लेने के बाद भी आप हार सकते हैं, लेकिन आप फैसले लें. आप ऐसे बॉलरों को इलेवन में चुनें, जिनमें विकेट लेने की काबिलियत है. आप इसी तरह मैच जीतते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं