विज्ञापन

Eng vs Ind: 4, 4, 6...फिर आकाश दीप ने 'स्टाइल' में किया ब्रूक को चित, फोटो खिंचवाते रह गए हैरी

England vs India: टीम इंडिया की नई रणनीति पर हैरी ने पलटवार किया, तो इस को आकाश दीप ने जल्द ही तार-तार कर दिया

Eng vs Ind: 4, 4, 6...फिर आकाश दीप ने 'स्टाइल' में  किया ब्रूक को चित, फोटो खिंचवाते रह गए हैरी
India tour of England, 2025:
  • इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय पेसरों ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए
  • आकाश दीप ने हैरी ब्रूक का विकेट स्टाइलिश तरीके से लिया, जिससे इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई
  • हैरी ब्रूक ने आकाश दीप के खिलाफ कई आक्रामक शॉट्स खेले, जिनमें दो चौके और एक छक्का शामिल था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का सेशन  भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छा रहा. और पहले सीजन में भारतीय पेसरों ने जलवा बिखरते हुए इंग्लैंड के चार विकेट गंवाए. ज्यादातर विकेट एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन करोड़ों भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा मजा दिया आकाश दीप के चटकाए हैरी ब्रूक के विकेट ने. आउट होने से पहले हैरी और आकाश दीप के बीच मानों द्वंद्व सा चल रहा था. हैरी ने भारतीय पेसर के खिलाफ प्रचंड वार किया, लेकिन ठीक अगले ही ओवर में आकाश दीप ने बहुत ही स्टाइल में हैरी के होश उड़ा कर इंग्लैंड को पिछले पांव  पर ला दिया. 

हैरी का आकाश पर प्रचंड वॉर

भारतीय पेसर ने हैरी को घेरने की अलग रणनीति बनाई, जब विकेटकीपर ध्रुव जुरेल एकदम विकेट से चिपक गए, लेकिन हैरी का भी काउंटर प्लान तैयार था. 20वें ओवर की तीसरी और चौथ गेंद पर लगातार दो स्कूप स्वीप करते हुए दो चौके बटोरे, तो तीसरी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ दिया, लेकिन ठीक अगले ही ओवर में आकाश ने हैरी के होश उड़ा दिए.

आकाश का वार, हैरी तार-तार!

आखिरकार बार-बार रिस्क लेने और पूर्व नियोजित शॉट खेलने की कीमत हैरी को चुकानी ही पड़ी तीसरी गेंद पर पेसर के खिलाफ स्वीप खेलने गए, तो पूरी तरह से गलत शॉट का चुनाव करने के साथ ही गेंद की लाइन मिस कर गए. हैरी घुटना टेक कर फोटो खिंचवाते रह गए, जबकि हैरी का  मिड्ल स्टंप जमींदोज हो चुका था. निश्चित तौर पर आकाश दीप इस विकेट की तस्वीर लैमिनेट करवाना पसंद करेंगे. इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com