विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2024

Sarfaraz Khan: इस रिकॉर्ड के लिहाज से तो सरफराज का डेब्यू सही समय पर ही हुआ, सचिन रहे सबसे भाग्यशाली

Sarfaraz Khan: सरफराज (Sarfaraz debut) के मामले से साफ हो ही गया कि देर जरूर है, लेकिन अंधेर बिल्कुल भी. और जब टेस्ट करियर का आगाज भी हुआ, तो पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि आने वाले समय में वह कैसी पारियां खेलने जा रहे हैं. 

Sarfaraz Khan: इस रिकॉर्ड के लिहाज से तो सरफराज का डेब्यू सही समय पर  ही हुआ, सचिन रहे सबसे भाग्यशाली
Sarfaraz Khan debut: सरफराज ने टेस्ट की पहली पारी में दिखाया कि वह भारत के लिए लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
नई दिल्ली:

Sarfaraz Khan: पिछले दो साल से घरेलू क्रिकेट में झमाझम रन बरसा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और उनके परिवार का वीरवार को सपना सच हो ही गया, जब पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उन्हें टेस्ट कैप प्रदान की. और इसके बाद के पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके पिता और पत्नी के साथ भावुक पलों पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. बहरहाल, सरफराज (Sarfaraz debut) के मामले से साफ हो ही गया कि देर जरूर है, लेकिन अंधेर बिल्कुल भी. और जब टेस्ट करियर का आगाज भी हुआ, तो पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि आने वाले समय में वह कैसी पारियां खेलने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

"रात को वक्त चाहिए...", सरफराज के डेब्यू पर पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, फैंस का जीत रहा दिल

Eng vs Ind 3rd Test: इस रिकॉर्ड के लिहाज से तो सरफराज का डेब्यू सही समय पर  ही हुआ, सचिन रहे सबसे भाग्यशाली

बहरहाल, एक वर्ग अभी भी यह डिबेट कर रहा है कि सरफराज का खासा समय खराब किया गया. और उन्हें काफी पहले टेस्ट करियर शुरू कर लिया जानना चाहिए था. बात इस वर्ग की एकदम सही है. खासकर पहली ही बेहतर टेस्ट पारी को देखते हुए. लेकिन इससे इतर एक आंकड़ा भी है, जो यह बताता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट किस खिलाड़ी को कितने सर्वाधिक औसत के बाद भारत के लिए पहला टेस्ट खेलने को मिला. और अगर इस आंकड़े पर गौर करेंगे, तो सरफराज का डेब्यू सही समय पर होने वाले समर्थक इन आंकड़ों का सहारा ले सकते हैं. 

बता दें कि जब बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक औसत के बाद भारत के लिए खेलने की आती है, तो सरफराज से ऊपर पांच बल्लेबाज आते हैं. इस मामले में विनोद कांबली (88.37 औसत, 27 फर्स्ट क्लास मैच) पहले, प्रवीण आमरे (81.23 औसत, 23 मैच) दूसरे, यशस्वी जायसवाल (80.21 औसत, 15 मैच) तीसरे, रूसी मोदी (71.28, 38 मैच) चौथे, सचिन तेंदुलकर (70.18, 9 मैच ) पांचवें नंबर पर हैं. अब सरफराज खान (69.85, 45 मैच) छठे और शुभमन गिल (68.78, 23 मैच) शामिल हैं. ऐसे में सरफराज को सही समय पर डेब्यू कहने वाले कह सकते हैं कि पांच बल्लेबाज ऐसे हैं, जो उनसे ज्यादा औसत होने के बाद भारत के लिए खेले. सचिन इसमें सबसे भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मैच के बाद ही भारत के लिए मौका मिल गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com