
Shubman Gill: एक और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सेलेक्टरों के 'सिर' पर सवार हैं, तो दूसरी तरफ ऐसे शॉट सेलेक्शन और छोटे स्कोर. मतलब समझा जा सकता है कि राह आसान नहीं होने जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) अटपटा शॉट खेलकर क्या आउट हुए, तो उनके अंदाज ने कुंबले से लेकर महान सनी गावस्कर तक को खफा कर दिया. कुंबले ने गिल की बैटिंग में बड़ी खामी पकड़ते हुए उन्हें अहम सलाह दी, तो गावस्कर का गुस्सा गिल पर फूट पड़ा. मैच के पहले दिन गिल ने पिच पर जमने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मुश्किल समय गुजारने के बाद उन्होंने एक घटिया स्ट्रोक से सारी मेहनत पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें:
"शायद 20 साल बाद..." आईसीसी ट्राफी के सूखे को लेकर रोहित शर्मा के बयान ने मचाई हलचल
सनी गावस्कर ने कहा कि वह किस तरह का शॉट खेलने की ओर निहार रहे थे. एक बार को यह समझा जा सकता है कि वह हवाई शॉट खेलने की ओर देख रहे थे, लेकिन यह बहुत ही खराब तरीके से खेला गया ऑन-ड्राइव था. गिल ने जमने के लिए कड़ी मेहनत की और फिर इस तरह का शॉट खेला.
यह पहलू बहुत ही चिंता की बात
गिल ने जमने के लिए कितना समय लिया, वह आप इस बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने 23 रन के लिए 66 गेंद खेलीं. और सभी बल्लेबाजों में उनका स्ट्रा-रेट (34.85) सबसे कम था. बता दें कि हैदराबाद में खेली पहली पारी तक गिल ने खेली कुल 37 पारियों में 10 मौके ऐसे रहे, जब गिल 25 का आंकड़ा छूने के बाद अर्द्धशतक में भी तब्दील नहीं कर सके. और यह आंकड़ा बताने और समझाने के लिए काफी है कि कहीं न कहीं कुछ तो बहुत ज्यादा गलत है. और इतने प्रतिशाभाली बल्लेबाज के लिए यह खासी चिंता की बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं