
ENG vs AUS, 4th Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वर्षा प्रभावित चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का पहला सेशन पर बारिश ने पानी फेर दिया और एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे सेशन में खराब शुरुआत के बाद इंग्लिश पारी को ओपनर रोरी बर्न्स के 81 और कप्तान जो रूट के 71 रनों ने इंग्लैंड को खराब शुरुआत से उबारने में अच्छी भूमिका अदा की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की मजबूत साझेदारी की.
Josh Hazlewood earned the rewards from a disciplined bowling display by our Aussies as England finish the day on 5-200 #Ashes pic.twitter.com/eKHCh93HZW
— Cricket Australia (@CricketAus) September 6, 2019
लेकिन जब लग रहा था कि यह साझेदारी और बड़ी होगी और दोनों बल्लेबाज शतक जड़ेंगे, तभी ये नियमित अंतराल पर आउट हो गए. जेसन राय भी ज्यादा देर नहीं जम सके. दूसरे दिन गिरने वाले चार में से तीन विकेट सीमर हेजलवुड ने चटकाए, जो अभी तक चार विकेट ले चुके हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड पहली पारी में कंगारुओं से अभी भी 297 रन पीछे है और कहा जा सकता है कि फॉलोऑन टालना अभी भी उसके लिए चैलेंज ही है. इसके लिए भी उसके बल्लेबाजों को अभी 97 रन और बनाने होंगे, लेकिन अच्छी बात यह है कि बेन स्टोक्स के साथ जॉनी बैर्यस्टो क्रीज पर जमे हुए हैं.
दूसरे देशन में रोरी बर्न्स और कप्तान जे रूट दिन की खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड को संभालने का काम पूरी जिम्मेदारी से किया. सुबह एक और विकेट जल्द ही गिरने के बाद बर्न्स ने अर्द्धशतक बनाया. और इन दोनों की कोशिशों से इंग्लैंड ने चायकाल के समय दो विकेट पर 125 रन बना लिए थे.
Rain has delayed the start of play on day three at Old Trafford #Ashes pic.twitter.com/WsS9j0L4el
— ICC (@ICC) September 6, 2019
इससे पहले बारिश के कारण शुरुआती सेशन का खेल पूरी तरह से धुल गया. लंच के बाद मौसम साफ होने पर खेल शुरू हुआ और इंग्लैंड ने अपने वीरवार के स्कोर 1 विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन उसने अपना दूसरा विकेट बहुत ही जल्द ओवर्टन के रूप में गंवा दिया .ओवर्टन ने पांच रन बनाए. ओवर्टन को हैजलवुड ने स्मिथ के हाथों लपकवाया.
विकेट पतन: 10-1 (डेनली, 6.5), 25-2 (ओवर्टन, 11.3), 166-3 (बर्न्स, 64.2),स 175-4 (रूट, 66.6), 196-5 (जेसन राय, 72.4)
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और ओवर्टन और लीच ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन ये जरूरत पर इंग्लैंड के लिए विकेट नहीं चटका सके. खासतौर पर स्मिथ और पैनी के बीच हुई साझेदारी को यह समय रहते नहीं तोड़ सके. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 145 रन की अहम साझेदारी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं