विज्ञापन

End vs Ind: एजबस्टन में दूसरा टेस्ट जीतते ही यह बड़ा कारनामा कर देगी टीम शुभमन गिल

Eng vs Ind: इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में हार टालने के लिए जूझ रहा है. और जो हालात दिख रहे हैं, उसके लिए हार बचाना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है.

End vs Ind: एजबस्टन में दूसरा टेस्ट जीतते ही यह बड़ा कारनामा कर देगी टीम शुभमन गिल
England vs India, 2nd Test: करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत को एडबस्टन में जीत जरूर मिलेगी
नयी दिल्ली:

England vs India 2nd Test: मेजबानों के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड हार टालने को जूझ रहा है, तो विकेट-दर-विकेट भारत सीरीज में बराबरी की ओर बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने के समय ऐसा कोई कारण (बारिश को छोड़कर) नहीं दिखाई पड़ता कि यह कहा जाए कि भारत दूसरा टेस्ट नहीं जीत सकता. बहरहाल, अगर भारत जीत दर्ज करता है, तो यह टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि भारत जीत के साथ ही एजबस्टन में 68 साल का सूखा खत्म करेगा. साल 1967 से लेकर एजबस्टन में खेल गे कुल 8 टेस्ट मैचों में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है. बारबाडोस में किंगस्टन ओवल इकलौती जगह है जहां भारत ने बिना कोई जीत दर्ज किए सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. भारत ने यहां खेले 9 टेस्ट मैचों में 7 टेस्ट गंवाए हैं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. 

...तो ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा भारत के नजदीक

वैसे बर्मिंघम में जीत एक और पहलू यानी सबसे ज्यादा आयोजन स्थल पर जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड को बढ़ा सकता है. ठीक ऐसे दिन, जब ऑस्ट्रेलिया ग्रेनेडा में विंडीज के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड की बराबरी करने के नजदीक पहुंच सकता है. साल 1932 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद से भारत ने 59 अलग-अलग आयोजन स्थल पर जीत दर्ज की है. यह टेस्ट दर्जा प्राप्त देशों में सबसे ज्यादा है. जबकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया 57 आयोजन स्थल पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर इंग्लैंड 55 मैदानों पर जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. 

विदेशों में सबसे ज्यादा MCG भाया, लेकिन लॉर्ड्स में हुआ ऐसा बुरा हाल

कुल मिलाकर 59 मैदानों में से भारत ने अपनी धरती पर 23 अलग-अलग स्टेडियमों पर जीत दर्ज की है. विदेशी धरती पर टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) सबसे ज्यादा पसंद आया है. यहां भारत ने 1977 से 1920 तक चार जीत हासिल की हैं, तो वहीं इंग्लैंड में भारत ने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर तीन जीत हासिस की है. वैसे इसी मैदान पर भारत को सबसे ज्यादा हार भी मिली हैं. यहां भारत 12 टेस्ट मैच हारा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com