विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

ड्वेन ब्रावो के आईपीएल में 100 विकेट पूरे

ड्वेन ब्रावो के आईपीएल में 100 विकेट पूरे
नई दिल्‍ली: चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ क्वालिफ़ायर में पार्थिव पटेल का विकेट लिया जो उनका आईपीएल में 100वां विकेट था।

आईपीएल में अब ब्रावो के नाम 89 मैच में 102 विकेट हो गए हैं। आईपीएल में 100 विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला और हरभजन सिंह कर चुके हैं। 100 विकेट क्लब में टॉप पांच खिलाड़ियों में तीन स्पिनर शामिल हैं और तीनों भारतीय स्पिनर हैं। 100 विकेट लेने वालों में मलिंगा अकेले तेज़ गेंदबाज़ है।

आईपीएल में ब्रावो एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। आईपीएल में ब्रावो ने सबसे पहले 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच खेला। इसके बाद वो दो और सीज़न मुंबई टीम से जुड़े रहे। साल 2011 से वो चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और तब से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। 2013 में ब्रावो ने सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था। इस साल ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट लिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 8, आईपीएल -8, ड्वेन ब्रावो, 100 आईपीएल विकेट, IPL 8, Dwayne Bravo, 100 IPL Wickets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com