विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

20 साल के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे 5 विकेट लेकर मचाया गदर, श्रीलंका के लिए रचा इतिहास

Dunith Wellalage record: 20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर Dunith Wellalage) ने भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. ऐसा कर डुमिथ वेल्लालागे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

20 साल के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे 5 विकेट लेकर मचाया गदर, श्रीलंका के लिए रचा इतिहास
India vs Sri Lanka, 20 साल के स्पिनर ने रचा इतिहास

Dunith Wellalage record: 20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर (Dunith Wellalage) ने भारत के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. ऐसा कर डुमिथ वेल्लालागे ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वेल्लालागे वनडे में श्रीलंका की ओर से 5 विकेट हॉल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के लिए यह रिकॉर्ड चरित बुद्धिका के नाम था. चरित बुद्धिका ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने में सफल  रहे थे. उस समय चरित बुद्धिका की उम्र 21 साल  थी. वहीं, अभी डुनिथ वेल्लालगे की उम्र 20 साल है.  वैसे, वनडे में सबसे कम उम्र में 5  विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान के नाम हैं. मुजीब ने 5 विकेट हॉल पहली बार 16 साल और 325 दिन की उम्र में किया था. 

भारत के खिलाफ मैच  20  साल के स्पिनर ने शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को आउट करने में सफल रहे और वनडे में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. 

कौन है डुनिथ वेल्लालागे (Who is Dunith Wellalage)
बता दें दि डुनिथ स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. कोलंबो डुनिथ वेल्लालागे का होम ग्राउंड हैं. उनका जन्म साल 2003 में हुआ था. वेललेज श्रीलंका की अंडर-19 और श्रीलंका ए के लिए भी खेल चुके हैं. वेल्लालागे की तुलना रंगना हेराथ से की जाती है. श्रीलंका के 20 साल के इस स्पिनर ने लंका प्रीमियर लीग में भी अपनी गेंदबाजों से जलवा बिखेरा था. अबतक वेल्लालागे ने वनडे में इस मैच से पहले तक 12 मैच खेले हैं और कुल 13 विकेट लिए थे. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर किया था. 

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com