विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2014

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, शायद वेस्टइंडीज शृंखला तक नहीं ठहरें फ्लेचर

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, शायद वेस्टइंडीज शृंखला तक नहीं ठहरें फ्लेचर
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किए जाने के बाद ऐसा लगता है कि मौजूदा मुख्य कोच डंकन फ्लेचर के टीम के साथ दिन गिने चुने बचे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला में उनकी मौजूदगी पर सवालिया निशान लग गया है।

बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, 'डंकन के पास कोई अधिकार नहीं बचे हैं। रवि फैसले करेंगे और डंकन को भी यह बात अच्छी तरह पता है। इस समय सहायक स्टाफ में उनकी कोई पसंद नहीं है और डंकन को पीछे हटना होगा। अगर डंकन वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली घरेलू शृंखला से पूर्व जाना चाहेंगे तो बोर्ड उन्हें नहीं रोकेगा।'

अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या फ्लेचर ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं तो उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने उन्हें पर्याप्त संकेत दिए हैं कि उनकी जरूरत नहीं है।' अधिकारी ने कहा, 'रवि और महेंद्र सिंह धोनी रणनीति बनाने से जुड़े होंगे। संजय (बांगड़) खुद को साबित कर चुके हैं और टीम के युवा सदस्यों को जानते हैं। मौजूदा तेज गेंदबाजों ने एनसीए में अरुण के मार्गदर्शन में सीखा है। तो आप मुझे बताइए कि डंकन क्या योगदान देंगे। अगर वे इशारों की बात समझ सकते हैं, तो वह इस्तीफा दे सकते हैं और इसे स्वीकार कर लिया जाएगा।'

इंग्लैंड शृंखला समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के सदस्य चैम्पियन्स लीग में हिस्सा लेंगे और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली अपनी टीमों की ओर से खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू शृंखला की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी और इस शृंखला से पहले फ्लेचर छुट्टी पर जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, 'अब भी संदेह है कि इस शृंखला के दौरान वह (फ्लेचर) भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे या नहीं। वैसे भी घरेलू सरजमीं पर भारत प्रबल दावेदार होगा और यह वह समय होगा जब नया टीम निदेशक और नया सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझ पाएगा।'

फ्लेचर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2015 विश्व कप के अंत तक है, लेकिन अनुबंध में उन्हें हटाये जाने से संबंधित नियम है। पता चला है कि राहुल द्रविड़ के नाम पर भी चर्चा की गई, लेकिन वह पूर्णकालिक भूमिका को लेकर अधिक उत्साहित नहीं थे, क्योंकि इसके लिए परिवार को छोड़कर काफी यात्रा करनी पड़ती।

अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारियों ने जब नए सहायक स्टाफ पर चर्चा की तो महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'फिलहाल धोनी के भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज 2014, टीम मैनेजमेंट में बदलाव, बीसीसीआई, India Versus England, Test Series 2014, Changes In Team Management, BCCI, वेस्ट इंडीज दौरा, डंकन फ्लैचर, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लैचर, Duncan Fletcher, West Indies Tour, Ravi Shashtri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com