विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

भारत के खराब प्रदर्शन के लिए कोच डंकन फ्लेचर दोषी नहीं : एलेक स्टीवर्ट

भारत के खराब प्रदर्शन के लिए कोच डंकन फ्लेचर दोषी नहीं : एलेक स्टीवर्ट
कोच फ्लेचर के साथ कप्तान धोनी (फाइल चित्र)
लंदन:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने आलोचनाओं से घिरे भारतीय कोच डंकन फ्लेचर का समर्थन करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लचर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि कोच केवल सलाह दे सकता है और मैदान पर उस रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना टीम का काम होता है।

स्टीवर्ट ने यह टिप्पणी रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किए जाने और फ्लेचर के सहयोगी स्टाफ क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी और गेंदबाजी कोच जो डावेस को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद की।

स्टीवर्ट ने कहा, मैंने जिन कोचों के साथ काम किया, उनमें डंकन सर्वश्रेष्ठ हैं। मैंने जब अपना करियर समाप्त किया, तो वह इंग्लैंड के कोच थे। वह अच्छे कोच हैं और मेरा मानना है कि वह भारत के लिए अच्छे कोच थे। फ्लेचर भारतीय बल्लेबाजों के बदले बल्लेबाजी नहीं कर सकते। वह अपने ज्ञान को बांट सकते हैं, लेकिन बल्ला बल्लेबाज पकड़ते हैं और मैदान पर फैसला उन्हें करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, गौतम गंभीर लंच से पहले रन आउट हो गए, यह फ्लेचर की गलती नहीं है। बाहर की गेंदों को खेलना, गलत लाइन में खेलना और आउट होना फ्लेचर की गलती नहीं है। कोच खिलाड़ियों को तैयार करता। खिलाड़ी तैयार होते और उन्हें प्रदर्शन करना होता है। और भारतीय खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाए।

स्टीवर्ट ने कहा, मैं विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं। मैं चेतेश्वर पुजारा से प्रभावित हूं। उनके पास मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे जैसे अन्य अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन मैंने देखा कि वह मूव लेती गेंद को नहीं खेल पा रहे हैं और इससे भारत को नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com