विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2013

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने किया उड़ते विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने किया उड़ते विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी ‘ए’ टीम के खिलाड़ी के नशे की हालत में ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में अभद्रता करने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

एसएलसी ने बयान में कहा, श्रीलंका क्रिकेट इस तरह की घटना से निराश है और एसएलसी श्रीलंका ‘ए’ टीम के मैनेजर से बात करेगा। मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी ओर यदि खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नशे में धुत श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 35 हजार फीट ऊपर कैबिन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जिससे विमान में हड़कंप मच गया था। श्रीलंका ए टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका टीम, श्रीलंका, विमान में अभद्रता, Sri Lanka Cricket, West Indies, Sri Lanka A
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com