विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2014

यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है : मुरली विजय

नॉटिंघम:

विदेशी सरजमीं पर पहला और करियर का चौथा शतक जड़ने से खुश भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन शतक जमाना सपना सच होने जैसा है। विजय अभी 122 रन बनाकर खेल रहे हैं।

उनके इस प्रयास से भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 259 रन बनाए हैं। विजय ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं अभ्यास मैच और नेट्स पर गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था। इसलिए मैं सकारात्मक सोच के साथ उतरा था और टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहता था। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी और मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था। मैंने इसका सपना देखा था और यह सच हो जाने से बहुत खुश हूं। इस सलामी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी आठ पारियों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह केवल अर्धशतक लगा पाए। यह बात किसी हद तक उनके दिमाग में थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला। विजय ने कहा, वहां जो कुछ हुआ उसके लिए मेरे पास कोई बहाना नहीं है। मैं कुछ अच्छी गेंदों पर आउट हो गया, लेकिन आखिर में सच यही था कि मैंने वहां रन नहीं बनाए थे। इसलिए मैंने उससे सबक सीखा और इस बारे में अधिक सोच विचार किए बिना मैं आगे बढ़ गया।

उन्होंने कहा, मैंने धैर्य बनाए रखने पर ध्यान दिया। आपको क्रीज पर समय बिताना होता है और जल्दबाजी से बचना होता है। यह पांच दिवसीय मैच है और आपको विरोधी टीम को थकाना होता है। यही मेरी रणनीति थी और इस बीच मैं इसी पर काम कर रहा था। एक बार जब आपके पांव जम जाते हैं और लय बन जाती है तो फिर आपको बल्लेबाजी करने में मजा आने लगता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली विजय, इंग्लैंड बनाम भारत, महेंद्र सिंह धोनी, मुरली विजय का शतक, Murali Vijay, England Vs India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com