विज्ञापन

"वो क्या इंडिया से खेलता है..." पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने सैम अयूब को 'VVIP ट्रीटमेंट ' मिलने पर उठाए सवाल

Hasan Ali Attack on Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, जो इन दिनों खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हैं, ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात के आरोप लगाया है.

"वो क्या इंडिया से खेलता है..." पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने सैम अयूब को 'VVIP ट्रीटमेंट ' मिलने पर उठाए सवाल
Hasan Ali Attack on PCB: हसन अली ने आरोप लगाया है कि पीसीबी सैम अयूब को 'VVIP ट्रीटमेंट' दे रही है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, जो इन दिनों खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हैं, ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात के आरोप लगाया है. हाल ही में एक बातचीत में बोलते हुए, हसन अली ने स्टार बल्लेबाज सैम अयूब को इलाज के लिए लंदन भेजने के लिए पीसीबी पर सवाल उठाया, साथ ही यह भी कहा कि अन्य खिलाड़ियों को समान विशेषाधिकार क्यों नहीं मिलता है. हसन ने उस समय को भी याद किया जब उन्हें कई चोटें लगी थीं और वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर थे, उन्होंने खुलासा किया कि पीसीबी उस समय उनकी सहायता के लिए नहीं आया था. बता दें, सैम पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही टीम से बाहर हैं और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लेंगे. उनके दाहिने टखने में फ्रैक्चर हो गया है और वह फिलहाल पुनर्वास के लिए लंदन में हैं.

हसन अली ने 'अल्ट्रा एज' पॉडकास्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा,"सैम अयूब इंजर्ड हुआ है. कहां पर है. इंग्लैंड में है. सैम अयूब आपका प्लेयर है टीम का. मैं टीम का प्लेयर नहीं था 2020 में. था ना. कोई और प्लेयर इंजर्ड होता है.वो टीम का हिस्सा नहीं था. वो क्या इंडिया से खेलता है. तो आप वीवीआई चीजें दे रहो हो सैम अयूब को. ठीक है. और जब कल को कोई और इंजर्ड होगा, उसको देगो, नहीं दोगे. तो आपने यहां पर क्या किया है." हसन अली ने आगे सवाल पूछते हुए कहा,"जो सैम अयूब फिर इंजर्ड होगा, आप उसको ये ट्रीटमेंट देंगे. नहीं देंगे."

हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अयूब की प्रशंसा की और उन्हें "हाई क्वालिटी" क्रिकेटर कहा था. आईसीसी ने पोंटिंग के हवाले से कहा,"सैम अयूब एक हाई क्वालिटी प्लेयर हैं और उनकी अनुपस्थिति को भरना एक बड़ी कमी है."

पोंटिंग ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की भी सराहना की और कहा कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह हाल ही में संपन्न हुई ट्राई सीरीज में "शानदार" प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा,"लेकिन पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड बहुत, बहुत अच्छी है. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के नेतृत्व में, जिन्होंने हाल की ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, उनके पास किसी भी बल्लेबाजी लाइन-अप को परेशान करने की गति और कौशल है. बाबर हाल के सालों में थोड़ा ऊपर-नीचे हुआ है, लेकिन अगर वह और रिजवान अपने ए-गेम ला सकते हैं, तो पाकिस्तान अविश्वसनीय रूप से खतरनाक हो जाता है."

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: छतों पर स्नाइपर्स, 10 हजार कैमरे, 20 हजार सुरक्षा कर्मी... चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने किए हैं सुरक्षा के ऐसे इंतजाम

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चौंतरफा आलोचना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यू-टर्न, अब भारतीय झंडे को लेकर लिया ये फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com