दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट (Duleep Trophy) के लिए टीमों का ऐलान हो गया है. दिलीप ट्रॉफी का आगाज 28 जून से हो सकता है और टूर्नामेंट 14 जुलाई तक चलने की उम्मीद है. ऐसे में बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन टीम का ऐलान किया है. साउथ जोन की टीम में बाबा इंद्रजीत को मौका नहीं मिला है जिससे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भड़क गए और ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कार्तिक ने ट्वीट किया औऱ लिखा, "मैं चयन समिति को नहीं समझ पा रहा हूं. बाबा इंद्रजीत मार्च 2023 के पहले सप्ताह में एमपी के खिलाफ शेष भारत के लिए खेलते हैं.. उसके बाद कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं हुआ है, लेकिन वह दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का हिस्सा नहीं हैं. क्या कोई मुझे बताएगा क्यों??"
बता दें कि इंद्रजीत आखिरी बार ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रंगपुर टाइगर्स के खिलाफ अबाहानी लिमिटेड के लिए खेले थे, उन्होंने टीम के लिए तीन मैच खेले, जिसमें 19 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने ईरानी ट्रॉफी 2023 में मध्य प्रदेश के खिलाफ शेष भारत टीम का प्रतिनिधित्व किया था. बता दें कि साउथ जोन की टीम की कप्तानी की जिम्मादारी हनुमा विहारी को दी है.
साउथ जोन की टीम इस प्रकार है
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएस भरत, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, वैशाख विजय कुमार, रिकी भुई, आर समर्थ, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कवरेप्पा, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत, दर्शन मिशाल
नार्थईस्ट जोन
रोंगसन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उपकप्तान), किशन लिंगदोह, लैंग्लोन्याम्बा, ए.आर. अहलावत, जोसेफ ललथनखुमा, प्रफुल्लमणि, दीपू संगमा, जोतिन फिरोइजाम, इमलीवती लेम्तुर, पलजोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुंमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी
सेंट्रल जोन
शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सुथार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं